Bajaj Pulsar N125 की बहुत जल्द होगी भारतीय बाजार में दस्तक ,जानिए पूरी डिटेल्स

Untitled design 2024 10 15T171310.219

Bajaj Pulsar N125

Untitled design 2024 10 15T171349.652

बजाज की Bajaj Pulsar N125 बाइक 16 अक्टूबर को लांच हो सकती है जिसे नए फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है , बजाज की नई मोटर बाइक भारतीय बाजार में बहुत जल्द दस्तक देने वाली है बता दे की बजाज की N सीरीज की पहले से ही दो बाइक बाजार में उतरी है जो की काफी सक्सेस मानी जा रही है ,आप बजाज की N सीरीज की अगली बाइक को 16 अक्टूबर को पेश किया जा सकता है ,बताया जा रहा है कि यह इस सीरीज की सबसे सस्ती पल्सर बाइक में शामिल हो सकती है .

तो अगर आप भी इस शानदार बाइक को अपना बनाने की सोच रहे है तो बस अब आपको करना होगा थोड़ा इंतजार क्युकी बहुत जल्द ये बाइक आपकी राइड के लिए आपको उपलब्ध होने वाली है ,आइये इस बाइक के बारे में कुछ ख़ास बाते जान लेते हैं

Bajaj Pulsar N125 फीचर्स

Bajaj Pulsar N125

इस शानदार बाइक के अगर फीचर्स की बात की जाए तो इसे पल्सर की बाकी की सीरीज की तरह ही रखा जाए इसके लुक में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा ,इसमें एलईडी हेडलाइट के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क दिए जा सकते है . वही इसके रियर लुक बात करें तो इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जा सकते हैं।वही इस गाड़ी को स्पोर्टी लुक के साथ पेश किया जा सकता है।  

इसमें एलईडी डीआरएस के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स के फीचर्स को शामिल किया जा सकता है तथा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ न्यू ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल भी दिया जा सकता है .

वही इस बाइक में सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं ,इस बाइक में कांबी सपोर्ट कांबी ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है जिसमें सिंगल एबीएस सिस्टम भी दिया जा सकता है .

Bajaj Pulsar N125 दमदार इंजन

Bajaj Pulsar N125

बजाज की इस शानदार बाइक में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो की कंपनी की बाकी की सीरीज के मुकाबले बहुत ही ज्यादा पावरफुल इंजन है , वही इसके इंजन में इसके फाइव स्पीड गियर बॉक्स भी दिया जा सकता है . इसके साथ ही इसमें 11.8 bhp की पावर दी जा सकती है . तथा यह 10.8 nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है।

Bajaj Pulsar N125 कीमत

इस गाडी की अगर कीमत की बात करें तो यह 1 लाख से शुरू होकर 1.10 लाख तक की प्राइस में आपको मिल सकती है ,बजाज की इससे पहले भी दो मॉडल की बाजार में बिक्री हो रही है जिनमें से पल्सर n160 और पल्सर n250 के बाइक शामिल हैं इस बाइक को काफी कम कीमत के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top