Bajaj Pulsar 400 बिंदास भौकाल लुक के साथ मचा रही गदर, तगड़ा इंजन और ज्यादा मायलेज

Picsart 24 08 27 12 56 27 066

Bajaj Pulsar 400

अगर आप भी कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो अपने जलवे सड़कों पर बिखरे तो ऐसी कई बाइक आज के समय में इंडियन ऑटो बाजार में पेश है. सॉलिड लुक और धुआंधार इंजन वाली बाइक हर कोई लेना पसंद करता है. तो अब एक ऐसी ही बाइक सड़कों पर जमकर सुर्खियां बटोरती हुई दिख रही है.

इस बाइक का नाम है Bajaj Pulsar 400 Bike इसका लुक इतना अमेजिंग है कि इसको पूरा स्पोर्ट्स लुक के साथ खासकर युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है. इस बजाज की बाइक की सेल धड़ल्ले से हो रही है. लोग इसकी जमकर ले रहे है यही वजह भी है कि इसकी सेल्स के लगातार उछाल आ रहा है. अगर आप भी यह बाइक लेने वाले है तो जानिए इसकी पूरी डिटेल.

रॉयल एनफील्ड को छोड़ा पीछे

बता दें टू व्हीलर सेक्शन में बजाज बाइक निर्माता कंपनी की Bajaj Pulsar 400 Bike ने रॉयल एनफील्ड तक की बाइक की सेल्स को मत से डाला है. इसकी सेल्स में इस कदर उछाल आया कि रॉयल एनफील्ड का मॉडल भी सेल्स के मामले में फेल हो गया.

Picsart 24 08 27 12 56 48 788

अगर सेल्स की पूरी जानकारी दें तो कंपनी रॉयल एनफील्ड ने ऑकड़ों को जारी किया है जिसमें 2024 की सेल्स घट चुकी है. जो कि 67,265 इकाई रह गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह सेल्स ज्यादा रही थी. जो कि 73,117 इकाई थी. इस आंकड़ों से ज्यादा बजाज की बजाज पल्सर 400 के आंकड़े आए है.

बता दें बजाज की यह बाइक रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी इंजन वाली बाइक से भी ज्यादा आगे निकलती दिख रही है, जिसके बाद रॉयल एनफील्ड तक के पसीने निकल चुके है. बजाज की इस बाइक का कब्जा बढ़ रहा है इंडियन ऑटो बाजार के अंदर.

बात अगर बजाज की बाइक की बिक्री यूनिट्स की करें तो कंपनी ने 3,340 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की है. यह बिक्री कर के बजाज बाइक निर्माता कंपनी ने पहला स्थान अपनी सेल्स में हासिल किया है. वहीं सबसे अधिक बिक्री करने वाली बाइक में में दूसरे नंबर है ट्रायंफ 400 बाइक का. इस ट्रायंफ 400 की बिक्री 3,101 यूनिट हुई है.

जानें बजाज की बाइक की कीमत

कीमत की जानकारी भी जान लें. इस बजाज की Bajaj Pulsar 400 स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक की कीमत करीब 185000 रुपए से शुरू है. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है. जिसके ऑन रोड अगर कैलकुलेट किया जाए तक इसकी कीमत और ज्यादा हो जाती है. वहीं अगर आप इसको किस्त यानि EMI पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी दी जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top