नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी से इस भरे जमाने में आजकल हर एक युवा यही चाहते हैं कि उनके पास एक गुड लुकिंग और स्टाइलिश लुक वाली बाइक हो. वैसे तो इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में आपको कई सारी ऐसी स्टाइलिश लुक वाली बाइक मिल जाएंगी जो देखकर ही लोगों को आकर्षित करने का काम क
करती हैं. ऐसे में अगर स्पोर्ट्स लुक के साथ साथ किलर लुक वाली बाइक की बात करें तो अब ऑटो मार्केट में आ चुकी है एक स्पोर्ट्स बाइक.
यह स्पोर्ट और किलर फीचर्स वाली बाइक बजाज की है. बजाज ने इस बार पेश की है अपनी हवा दे बातें करने वाली Bajaj Pulsar N250 Bike, जिसका लुक और डिज़ाइन एकदम फाड़ू और बिंदास दिया गया है. वहीं इसमें मौजूद फीचर भी एकदम बिंदास दिए जा गए है. आईए डिटेल से जानने की कोशिश करते है इस Bajaj Pulsar N250 Bike की फुल जानकारी.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर आप इस नई बजाज पल्सर के फीचर्स की जानकारी चाहते है तो आपको बता दें, कि इसमें आपको कॉल एंड एसएमएस अलर्ट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्ट सुविधा, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे है. साथ ही डिजिटल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर जैसे डिजिटल फंक्शन भी दिए है.
धांसू और सॉलिड इंजन
इसमें आपको मिलता है 249.7 सीसी का इंजन. यह इंजन 8750 आरपीएम पर 24 पीएस का पावर और 6500 आरपीएम पर 21 एनएम का टॉर्क उत्पन करने में सक्षम है.इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है 14 लीटर की. वहीं इसके अलावा इसके माइलेज की जानकारी दे तो आपको इसमें मिलने वाला है करीब 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज.
Bajaj Pulsar New Bike की कीमत
Bajaj Pulsar N250 की कीमत आपको पढ़ने वाली है दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत पर करीब ₹1,50,432 रुपए से शुरू. टैक्स के बाद यह बाइक ऑन रोड पढ़ती है आपको ₹170695 की कीमत पर.





