नई दिल्ली: दोस्तों इस बढ़ती हुई महंगाई में अगर कोई बाइक लेने की प्लानिंग करता है तो उसके फीचर्स और कीमत कम होने के साथ साथ अब उसके माइलेज पर भी ज्यादा ध्यान देता है. महंगाई को देखते हुए पेट्रोल के दाम अब आम आदमी को ज्यादा लगते है, इसी कारण अब लोग ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश में रहता है.
आज इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए है इस महंगाई के जमाने में एक अच्छी कंडीशन वाली सस्ती बाइक, जो की आपको माइलेज भी एकदम बिंदास और ज्यादा देने में सक्षम है. जी हां दोस्तों हम बात कर रहें है बजाज मोटर्स की बजाज प्लेटिना Bajaj Platina के बारे में.
अगर आप बजाज प्लेटिना शो रूम से लेंगे तो आपको 65 हजार से 70 हजार रूपये खर्च करने पढ़ जायेंगे. लेकिन अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट से सेकंड हैंड अच्छी कंडीशन वाला इसका मॉडल लेंगे तो आपको ये बाइक अब बहुत ही सस्ते दाम में मिलने वाली है. आइए जानते है कितने में कौनसा मॉडल आपको बजाज प्लेटिना का अच्छी कंडीशन में मिल जायेगा.
Bajaj Platina अब केवल 20 हजार में
दोस्तों केवल 20 हजार की रकम देकर आप अच्छी कंडीशन वाली बजाज प्लेटिना के मालिक बन सकते है. ये ऑफर यानी की ये डील आपको सेकंड हैंड बाइक पर मिल रही है. जो कि Olx पर लिस्ट की गई है. बाइक का मॉडल 2015 का है. बाइक काफी अच्छी और मेंटेन हालत में है.
इसी की दूसरी डील आपको बाइक देखो Bikedekho आनलाइन वेबसाइट पर मिलने वाली है. यहां आपको 2016 मॉडल मिलेगा जो की 25 हजार की कीमत में तय किया गया है. बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर आपको दिल्ली का मिलने वाला है. बाइक काफी अच्छी और गुड कंडीशन में अवेलेबल है.
ये दोनो ऑफर एक अच्छी ऑफर है जो की सेकंड हैंड बाइक पर दिए जा रहे है. आप इन वेबसाइट पर विजिट कर इसको खरीद सकते है, और सेलर की सारी डिटेल वहीं से ले सकते है.