नई दिल्ली : अगर कोई भी व्यक्ति नई बाइक खरीदने का प्लान करता है. तो सबसे पहले उसके लुक के साथ साथ. ज्यादा माइलेज प्रदान करने वाला फीचर जरूर देखता है. जहां एक तरफ लगातार ज्यादा माइलेज के मामले में लोग हीरो स्प्लेंडर को पसंद कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ अब. बजाज टू व्हीलर बाइक निर्माता कंपनी ने भी. अपनी नई बजाज प्लैटिना को न्यू लुक में पेश कर. ज्यादा माइलेज देने का दावा कर भारतीय बाजार में उतार डाला है.
तो अगर आप भी नई टेक्नोलॉजी वाली. एब्स सिस्टम की स्पोर्ट्स बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं. जो आपको दे ज्यादा माइलेज. तो बजाज प्लैटिना के इस नया वेरिएंट को जरूर खरीदें. इस बजाज प्लैटिना का नाम Bajaj Platina 125 रखा गया है.
इस बजाज प्लैटिना 125 में आपको कई सारे नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाले हैं. साथ ही साथ इसमें आपको एबीएस वाला ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध मिलेगा. इसके अलावा इसके लुक और डिजाइन की बात करें तो. इसका लुक युवा को देखते हुए दिया गया है. क्योंकि अब ज्यादातर युवा स्पोर्ट्स बाइक लेना ही पसंद करते हैं. तो इस नई बजाज प्लैटिना 125 को स्पोर्ट लुक देने की कोशिश की गई है. जो देखने में काफी आकर्षक भी लग रही है.
Bajaj Platina 110 में दमदार इंजन
सबसे पहले आपको बजाज प्लैटिना 125 के दमदार इंजन के बारे में जानकारी दे देते हैं. इसमें आपको 115.45 सीसी वाला इंजन दिया गया है. इस इंजन में 8.6 पीएस की अधिकतम शक्ति के साथ -साथ. ये इंजन 9.81 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.
Bajaj Platina 125 की कीमत
कीमत की बात करें तो Bajaj Platina 125 की कीमत. इंडियन मार्केट में 65,491 रुपए है. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है.अगर इस बाइक की ऑन रोड कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 69,216 रुपये हो जाती है.