नई दिल्ली: हर कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहता है जो कम पेट्रोल में ज्यादा देर तक चले. हर कोई माइलेज की और ज्यादा ध्यान देता है. तो अगर आप भी अच्छा और ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट में बजाज द्वारा पेश की गई बजाज प्लैटिना एक बेहतरीन माइलेज देने वाली बाइक है.
अगर आप बजाज प्लैटिना को शोरूम से लेने जाएंगे, तो आपको 75000 तक जमा करने होंगे जो कि इसके एक्स शोरूम कीमत है. लेकिन आप इतने पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो आप इस बजाज प्लैटिना का सेकंड हैंड मॉडल भी खरीद सकते हैं. अगर आप भी सेकंड हैंड मॉडल की तलाश में है तो आइए आपको बताते हैं सस्ती कीमत में आपको अच्छी कंडीशन के बिना किसी स्क्रैच के कहां मिलेंगे सेकंड हैंड मॉडल बजाज के.
ऑनलाइन खरीदें Bajaj Platina
अगर आप भी सेकंड हैंड मॉडल अच्छी कंडीशन में लेना चाहते हैं तो यह मॉडल लिस्ट दिए गए हैं ऑफर के साथ ऑनलाइन वेबसाइट पर. ओएलएक्स और बाइक देखो जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर आप सेकंड हैंड मॉडल बजाज प्लैटिना की सस्ती कीमत के साथ अच्छी कंडीशन में खरीद सकते हैं वह भी बेहतरीन और किफायती कीमत के साथ.
सबसे पहला ऑफर बजाज प्लैटिना का बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है OLX पर. यहां आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर मॉडल साल 2017 का मिलेगा. बाइक एकदम नई जैसी बिना किसी स्क्रैच के मिलने वाली है, जिसकी कीमत केवल 35 हज़ार रुपए रखी है.
दूसरा ऑफर दिया जा रहा है quicker वेबसाइट पर. इस वेबसाइट पर आपको बजाज प्लेटिना का 2018 मॉडल मिलेगा. जो की केवल कीमत 37 हज़ार रुपए में लिस्ट है.