सब हुए हक्का बक्का! लॉन्च होगी तूफानी फीचर्स के साथ पहली Bajaj CNG Bike

Picsart 24 08 16 10 58 19 298

Bajaj CNG Bike

आजकल बाइक का ट्रेंड काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर कोई एक ऐसी बाइक खरीदना चाहता है जो कम खर्च में ज्यादा सफर करवाने के साथ साथ लुक में भी एकदम अमेजिंग हो. लेकिन अब ओटी सेक्टर के टू व्हीलर सेक्टर के अंदर से बहुत बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.

खबर है कि अब बहुत जल्द बजाज की पहली सीएनजी बाइक इंडियन ऑटो सेक्टर के अंदर दस्तक देने वाली है. फिलहाल यह बाइक पहले पुणे और दिल्ली में ही लॉन्च होगी. तो अगर आप भी इस बजाज की न्यू आने वाली सीएनजी बाइक को लेने वाले है तो इसकी पूरी डिटेल्स नीचे इस आर्टिकल में जान लें.

Picsart 24 08 16 10 58 57 543

Bajaj CNG Bike Price

कीमत की अगर बात करें तो इस बजाज की सीएनजी बाइक की कीमत आपको भारतीय ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर पढ़ने वाले है लगभग 95000 रुपए से शुरू. यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है. इसके अलावा इसके टॉप मॉडल की कीमत की अगर बात करें तो इसके टॉप मॉडल को लॉन्च किया गया है लगभग 110000 रुपए की कीमत में. इसके अलावा बता दें बजाज द्वारा इस सीएनजी बाइक को तीन अलग अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसमें आपको 4 लीटर का टैंक दिया गया है जिसको फूल करवाने के बाद ग्राहक लगभग इस गाड़ी को 330 किलोमीटर तक चला सकते है. यह बाइक कम खर्च में ज्यादा सफर करवाने वाली बाइक है.

Picsart 24 08 16 10 59 21 082

Bajaj CNG Bike Engine

बजाज की इस सीएनजी बाइक के इंजन की जानकारी भी आपको बता देते है. बता दें इसमें आपको तगड़ा इंजन दिया जायेगा जो 125 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन होगा. यह Engine आपको 8000 आरपीएम पर 9.4 bhp की पॉवर और 5000 आरपीएम पर 9.7 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. वहीं इस बाइक का इंजन आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलने वाला है. इसके अलावा बता दें, सीएनजी मोड में आप इस बाइक को लगभग 200 किलोमीटर तक चला सकते है और पेट्रोल मोड में इसको आप लगभग 130 किलोमीटर चला सकते है. यह बाइक नई नई बाइक्स को भारतीय ऑटो बाजार के अंदर तगड़ी टक्कर देने वाली है. इसका कंपीटिशन पेट्रोल बाइक से सीधा होने वाला है. बजाज मोटर्स का कहना है कि आने वाले समय में लोग पूरी तरीके से पेट्रोल वाली बाइक्स को छोड़कर सीएनजी बाइक ही अपनाने वाले है. इसी की तैयारी बजाज ने पहले से ही पूरी तरीके से कर ली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top