Bajaj Housing Finance IPO :बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 114.29 परसेंट की हुई लिस्टिंग, पहले ही दिन डबल हुआ लोगों का पैसा

Untitled design 89 1

Bajaj Housing Finance IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) की लिस्टिंग होते ही निवेशकों के पैसे हो गए डबल ,हुआ शानदार मुनाफा ,बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर हुए 150 पर लिस्ट, 114.29 परसेंट से भी ज्यादा का प्राइस हुआ लिस्ट एक ही दिन में लोगों के पैसे हुए डबल।

Bajaj Housing Finance IPO की लिस्टिंग होते ही निवेशकों के पैसे डबल हो गए। ग्रे मार्केट(GMP) के अनुसार इसकी लिस्टिंग 145 रुपए तक थी ,लेकिन यह प्राइस बैंड की तुलना में 107 प्रतिशत प्रीमियम का संकेत दे रहा था। लेकिन बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ ने ग्रे मार्केट के संकेत से भी ज्यादा प्रीमियम के साथ एंट्री की और लोगों का पैसा एक ही दिन में डबल कर दिया।

Bajaj Housing Finance IPO लिस्टिंग

Untitled design 90 1

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के शेयर BSE और NSE दोनों जगह 114 29% के साथ लिस्ट हुए हैं इसके पहले आईपीओ में कंपनी के शेयर का प्राइस 70 रुपये था और लिस्टिंग के बाद यह सीधे 160 रुपए पर पहुंच गए. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9 सितंबर 2024 को खोले गए थे जो की 11 सितंबर तक खुले रहे। और इनकी लिस्टिंग सोमवार को सुबह 10 बजे होनी थी।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ 67.43 पर सब्सक्राइब हुआ है जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स का कोटा 7.41 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स 43.98 गुना तक दाव लगा सकते हैं वहीं पर कंपनी के आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 222.05 गुना सब्सक्राइब हुआ और एम्पलाइज कैटेगरी में 2.13 गुना सब्सक्राइब हुआ इसके अलावा अदर कैटेगरी में 18.54 गुना सब्सक्राइब हुआ।

जीएमपी ग्रे मार्केट में उछाल

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के ग्रे मार्केट प्रीमियम में भी काफी उछाल देखने को मिला था अगर इसके लास्ट जीएमपी की बात करें तो यह 75 रुपए था जो कि अपर प्राइस बैंड से ज्यादा रहा।आईपीओ का अपर प्राइस बैंड इसके पहले ₹70 था इसके एक दिन पहले आईपीओ का जीएमपी 80 रुपए से भी ज्यादा था।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (बीएचएफएल)

Untitled design 91 1

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के चेयरमैन संजीव बजाज हैं। बजाज फाइनेंस लिमिटेड की 100% सहायक कंपनियां है जो भारतीय मार्केट की सबसे ज्यादा डाइवर्सिफाइड एनबीएफसी में गिनी जाती है। ये कंपनियां देश भर के 88.11 मिलियन से अधिक कस्टमर्स को फाइनेंस प्रदान करती है.

बीएचएफएल का हेड ऑफिस पुणे में है यह कई कॉर्पोरेट सेक्टर में फाइनेंस की सुविधा प्रदान करता है। यह व्यक्तियों के साथ-साथ कॉर्पोरेट संस्थाओं को भी घरों या कमर्शियल प्रॉपर्टी की खरीदारी या रेनोवेशन के लिए फाइनेंस प्रदान करता है.

इसके अतिरिक्त यह बिज़नेस या पर्सनल आवश्यकताओं के लिए प्रॉपर्टी लोन और बिज़नेस को बढ़ने के लिए भी फाइनेंस प्रोवाइड करता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top