Bajaj CT 125X Bike
बजाज का एक शानदार मॉडल Bajaj CT 125X Bike है जो इस समय लोगों की पसंदीदा बाइक बनी हुई है ,इसे सामान्य वर्ग के लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि यह देखने में काफी अट्रैक्टिव है जो की 124 सीसी के इंजन के साथ पेश हो रही है. इसमें आपको कई बेहतरीन और डिजिटल फीचर्स मिलने वाले हैं इसका इंजन भी काफी जबरदस्त दिया गया है जो आपको शानदार माइलेज देता है अगर आप भी बजाज की इस बाइक को लेना चाहते हैं तो इसके पहले जान लीजिए इसके बारे में सारी जानकारी
इंजन
Bajaj CT 125X Bike में 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जो की 10.7 bhp की पावर और 11 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है ,इसमें फाइव स्पीड ट्रांसमिशन दिए जा रहे हैं. यह 85 Kmpl का जबरदस्त माइलेज देती है इसे आप एक बार फुल टैंक करवा कर आसानी से लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं ,इसके अलावा यह हाईवे के आवागमन के लिए भी काफी अच्छा है इसे आप शहरों में बड़ी ही आसानी से लेकर जा सकते हैं .
फीचर्स
Bajaj CT 125X Bike में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं यह एक कंप्यूटर बाइक है इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर ऑडोमीटर और टेकोमीटर दिए जा रहे हैं , इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जा रहा है ,इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम एवं फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं ,इसमें क्विल्टेड फॉर्म से बनी हुई सीट दी जा रही है जो कि आपको काफी आराम का अनुभव करावेगी ,इसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोप और रियल सस्पेंशन भी दिया जा रहा है .
डाइमेंशन
Bajaj CT 125X Bike में अगर इसके डाइमेंशन की बात करी जाए तो यह 131.5 किलोग्राम के वजन की बाइक है जिसमें सीट की ऊंचाई 810 मिमी दी गई है ,इसके अलावा इसमें 1285 मिमी का व्हील बेस दिया जा रहा है जिसके कारण इसे भीड़ भाड़ वाली जगह पर चलाना काफी आसान होता है ,वहीं इसका बॉडी टाइप भी काफी शानदार दिया गया है वही इसका फ्यूल टैंक भी थोड़ा सा चौड़ा दिया गया है .
डिजाइन
Bajaj CT 125X Bike को जबरदस्त डिजाइन के साथ पेश किया गया है जिसमें इंजन थोड़ा बड़ा दिया गया है ,इसके फ्रंट में एक छोटा हेडलाइट कॉल और हेडलाइट कवर दिया गया है जो इसे देखने में काफी आकर्षक बनाता है ,इसकी सीट को भी काफी आरामदायक बनाया गया है जिसमें दो व्यक्ति बड़ी आसानी से इसमें बैठ सकते हैं।
वहीं इसमें एक लगेज रैक भी दिया गया है जो आपके सामान को रखने के काम आ सकता है यह उनके लिए अच्छा है जिन्हें डेली कुछ ना कुछ लगेज लेकर जाना होता है इसके अलावा इसकी अधिकांश बॉडी को ब्लैक पेंट से फिनिश किया हुआ है इसके पहिए भी काफी आकर्षक है जो इसे एक अलग लुक प्रदान करते हैं .
कीमत
Bajaj CT 125X Bike एक शानदार बाइक है जो आपको 74,016 से लेकर 77,216 तक की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी ,यह इसकी एक्स शोरूम की कीमत है जो आपको दो वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में मिलेगी।