125cc के इंजन के साथ Bajaj CT 125X ,जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में

Untitled design 2024 11 17T104229.002

Bajaj CT 125X

Bajaj CT 125X एक शानदार स्टाइल और आकर्षक डिजाइन के साथ पेश हुई है जिसने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है यह मुख्य रूप से ग्रामीणों के सुविधाओं को ध्यान में रखती हुई बनाई गई है. बजाज के कई सारी बाइक्स है जिनकी बाजार में काफी मांग है।

Bajaj CT 125X का स्पोर्टी लुक और डिजाइन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है आपको इसमें काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं इसके साथ ही इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज भी मिल जाएगा क्योंकि इसमें काफी दमदार इंजन दिया गया है जो 125cc का है और अच्छा टार्क जनरेट करने में सक्षम है. अगर आप भी इस दमदार Bike को अपना बनाना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे 

Colour Options

Untitled design 2024 11 17T104309.273

Bajaj CT 125X आपके लिए 6 रंगों में उपलब्ध रहने वाली है आइये जानते है-

-ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक

-ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक

-रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक

-ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक (डिस्क)

-ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक (डिस्क)

-रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक (डिस्क)

Engine

Untitled design 2024 11 17T104411.936

Bajaj CT 125X में 124.4cc का इंजन दिया जा रहा है जो की 10.7 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है,इसमें फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक दिए गए हैं , इसके अलावा इसके दोनों पहियों में संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है है, इस बाइक का वजन 130 किलोग्राम है और इसकी टैंक की ईधन क्षमता 11 लीटर है.

Feachers

Bajaj CT 125X

Bajaj CT 125X के अंदर आपको काफी सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेगी ,जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर ,एलईडी हेडलाइट, डिजिटल क्लस्टर, एलईडी डीआरएलएस ,फोकस लाइट , टेकोमीटर, ओडोमीटर कई सारी विशेषताएं दी गई है। इसके अलावा इसमें सेफ्टी सिस्टम का भी काफी ध्यान रखा गया है इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिए गए है .

यह बाइक 693 मिमी लंबी और 810 मिमी ऊंची है ,वहीं इसके टैंक की ईंधन क्षमता 11 लीटर की है इसमें 1285 मिमी का व्हील बेस दिया जा रहा है इसके साथ इसमें इसके फ्रंट ब्रेक का व्यास 130 मिमी तथा रियल ब्रेक का व्यास 130 मिमी है, यह 97 किमी प्रति घंटा पर टॉप की स्पीड पकड़ती है इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर दिए गए है .

Mailej

Bajaj CT 125X माइलेज के मामले में भी काफी अच्छी बाइक है यह आपको शहरों में 59.6 kmpl का माइलेज देती है वहीं अगर आप इसे हाईवे पर चलाते हैं तो यह आपको 61.3 kmpl का माइलेज देगी लंबी दूरी के लिए भी ये बाइक आपके लिए काफी अच्छी रहने वाली है .

Price

Bajaj CT 125X की अगर कीमत की बात की जाए तो यह आपको काफी अफॉर्डेबल प्राइस में मिलने वाली है इसकी ऑन रोड कीमत 90,201 रुपए है जिसमें एक्स शोरूम का प्राइस ,आरटीओ और बीमा शुल्क को भी शामिल किया गया है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top