Bajaj CT 125X New Variant: आजकल मार्केट में तरह तरह की नई नई बाइक देखने को मिल रही है, जो एक दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आ रही है. तो अगर एकदम लेटेस्ट फीचर्स वाली नई बाइक की बात की जाए तो लोग ऐसी बाइक को खरीदना पसंद करते है जो अच्छी लुक में होने के साथ साथ काम बजट में भी हो. साथ ही साथ उसका मॉडल भी एकदम तगड़ा हो.
इन दिनों बजाज की बाइक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. दिन बा दिन बजाज की बाइक्स की डिमांड भी काफी बढ़ रही है. तो इसी के चलते ही एक और ऐसी बाइक बजाज ने अपनी लोकप्रियता को देखते हुए लॉन्च की है जो की एकदम शानदार और स्पोर्ट्स लुक में है.
सबसे पहले बताते हैं इस बाइक का नाम क्या है. तो इस बाइक का नाम है Bajaj CT 125X New Variant. जो अब लोगों को बिल्कुल सही दामों पर मिलने वाली है. इसी के साथ-साथ इसका लुक भी काफी अच्छा है और इसको देखकर हर कोई आपको देखने के लिए मजबूर हो जाएगा. तो चलिए बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में वो भी विस्तार से.
Bajaj CT 125X New Variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इस Bajaj CT 125X के अंदर आपको सभी फीचर्स ऐसे मिलने वाले है जो की एकदम लेटेस्ट और स्मार्ट है. इसके फ्रंट में आपको टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स दिए जा रहा है. इसके अलावा इसमें आपको रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है.
ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इसमें ब्रेकिंग के लिए पीछे ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट दी है. जो की ट्यूब लेस टायर के साथ मिलने वाली है.
Bajaj CT 125X New Variant का इंजन
अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इस नई Bajaj CT 125X के अंदर आपको 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया जा रहा है. जो कि 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सफल रहने वाला है.
Bajaj CT 125X New Variant की कीमत
अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस नई बजाज की बाइक की कीमत मार्केट में लगभग 75,277 रुपये है. जो की इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है.