नई दिल्ली : आजकल हर महीने और हर दूसरे दिन हर एक बाइक निर्माता कंपनी इंडियन ऑटो सेक्टर में अपनी नई बाइक लॉन्च कर रही है. ऐसे में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में कोई बाइक है, तो वह है हीरो की हीरो स्प्लेंडर प्लस. लेकिन अब हीरो स्प्लेंडर प्लस के भी पसीने छुड़ाने के लिए बजाज ने लॉन्च की है न्यू किलर लुक वाली बाइक.
सबसे पहले आपको बजाज की इस न्यू स्पोर्ट लुक वाली किलर बाइक के नाम की जानकारी देते हैं. इस बाइक का नाम है Bajaj CT110X New Bike 2023, इसका लुक युवाओं की धड़कनों को समझते हुए खासकर युवाओं की सोच पर पेश किया गया है. वहीं इसमें मौजूद फीचर्स सभी एकदम न्यू टेक्नोलॉजी पर आधारित दिए गए हैं. इसके अलावा इसका इंजन दमदार और एकदम सॉलिड वाला दिया गया है.
Bajaj CT110X New Bike 2023 All Features Details
सबसे पहले आपको बजाज मोटर द्वारा पेश की गई न्यू स्पोर्ट बाइक के सभी सेफ्टी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे देते हैं. इस बजाज की न्यू किलर Bajaj CT110X New Bike 2023 बाइक में आपको सभी फीचर एकदम डिजिटल और स्मार्ट मिलने वाले हैं. सबसे पहले आपको इसके फ्यूल टैंक की क्षमता की जानकारी बता देते हैं. इसमें आपको 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया जा रहा है. अब बात अगर करें बेहतरीन और शानदार फीचर्स की तो इसमें डिजिटल फीचर के तौर पर आपको डिजिटल स्पीड मीटर, ड्रम ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, इमरजेंसी ब्रेक जैसी सुविधा दी जा रही है.
Bajaj CT110X New Bike 2023 Solid Engine
इस बजाज की नई बाइक में बजाज मोटर द्वारा दमदार और सॉलिड इंजन दिया गया है. इसमें आपको मिलता है 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन, जो 7500 आरपीएम पर 7.9 PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
Bajaj CT110X New Bike 2023 Price
अगर आप जानकारी चाहते हैं इसके प्राइस रेंज की तो आपको बता दे बजाज की इस न्यू बाइक की कीमत भारतीय ऑटो बाजार में दिल्ली के एक्स-शोरूम
पर 70,170 रुपये है.