Bajaj ने ढीले किए Hero के अरमान, ढाई लाख से ज्यादा वाली बाइक 26 हजार में लाएं घर

Bajaj Dominar 400

नई दिल्ली: हर रोज शानदार और जबरदस्त बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च होती रहती है. इसी बीच हर रोज दुनियाभर के ग्राहक अपने लिए बाइक खरीदने का प्लान बनाते रहते हैं. तो अगर आप भी कोई नई बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. या फिर कोई ऐसी दमदार और सॉलिड बाइक लेना चाहते हैं. जो कम कीमत में आपके पास हो. तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़े.

इस खबर में हम बात कर रहे हैं. Bajaj Dominar 400 बाइक की. जिसे आप बहुत ही सस्ती कीमत में खरीदकर घर ला सकते है. इस बाइक में आपको मिलने वाला है सॉलिड, दमदार और पावरफुल इंजन. साथ ही साथ माइलेज के मामले में भी बाकी नई नई बाइक को Bajaj Dominar 400 बाइक, पीछे छोड़ती नजर आने वाली है.

Bajaj Dominar 400 बाइक में आपको मिलने वाले है. बेहतरीन शानदार फीचर्स, धांसू लुक और डिजाइन. चलिए आपको पूरी डिटेल में बताते है. इस Bajaj Dominar 400 बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में. साथ ही साथ इसपर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की जानकारी भी देंगे.

Bajaj Dominar 400 बाइक के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो. इस बाइक में आपको 373.3 cc वाला सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 4 स्ट्रोक, DOHC, 4 Valve, लिक्विड कूल, ट्रिपल स्पार्क, FI इंजन है. जो की 8808 rpm पर 40ps की पावर और 6508rpm पर 35nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है. माइलेज के मामले में ये बाइक आपको 27 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करने में मदद करती है.

Bajaj Dominar 400 की कीमत

कीमत की बात करें तो. Bajaj Dominar 400 की कीमत 2,24,783 रुपये है. ये कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है. अगर ऑन रोड कीमत की बात करें तो. इसकी कीमत ऑन रोड 264130 रूपये हो जाती है.

Bajaj Dominar 400 का फाइनेंस प्लान

अगर आप इस बाइक को पूरे पैसे देकर नहीं खरीदना चाहते. तो परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि इस बाइक को आप ईजी फाइनेंस प्लान के थ्रू घर ला सकते है. आपको इस बाइक पर बैंक से 2,38,130 रूपये का लोन लेना होगा. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट के तौर पर 26000 रुपए की डाउन पेमेंट देनी होगी. ईएमआई आपको इसपर हर महीने 7650 रुपये की देनी होगी.

बैंक द्वारा लिया गया लोन आपको पूरे 3 साल में चुकाना होगा. इस लोन पर आपको 9.7% का सालाना ब्याज दर देना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top