Bajaj की इस बाइक ने हीरो के शोरूम पर मचाया मातम, खूबियां देख स्प्लेंडर छोड़ खरीद रहे लोग

Bajaj Platina 110 ABS

Bajaj Platina 110 ABS 2023 : इस बढ़ती हुई महंगाई के जमाने में अगर बाइक्स की बात की जाए तो एक से शानदार एक बाइक लॉन्च हो रही है. लेकिन अगर हम बात करते है कम बजट में कुछ खरीदने की तो सिर्फ और सिर्फ एक ही बाइक आंखों के सामने नजर आती है और वो सिर्फ बजाज की प्लैटिना है, जो हर गांव की सड़कों पर नजर आने वाली गाड़ी है. साथ ही साथ शहर के सड़कों पर भी ये बाइक फर्राटे भरती नजर आ रही है.

अगर सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक की बात करें तो बजाज की Bajaj Platina आपको अब बहुत कम दामों पर मिलने वाली है. आप बजाज की Bajaj Platina 110 ABS 2023 Bike बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छे माइलेज के साथ मिलने वाला है. आइए अपको बताते है फुल जानकारी, तो चलिए बताते है कुछ और बाते विस्तार से इस Bajaj Platina 110 ABS 2023 बाइक के बारे में.

Bajaj Platina 110 ABS 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस नई Bajaj Platina 110 ABS बाइक में आपको सभी डिजिटल फीचर्स एकदम बिंदास और लेटेस्ट मिलने वाले है. इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, बल्ब टेललाइट, ABS के साथ रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक आदि जैसे फाड़ू फीचर्स दिए जा रहे है.

Bajaj Platina 110 ABS 2023 का इंजन

इस बाइक के इंजन की बात करें तो इस Bajaj Platina 110 abs बाइक में आपको सॉलिड और पॉवरफुल इंजन दिया जा रहा है, जो कि 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 8.4hp की अधिकतम पावर के साथ साथ 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.

Bajaj Platina 110 ABS 2023 का माइलेज

माइलेज की अगर बात की जाए तो इस नई Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक में आपलो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलना तय है. इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा दावा किया गया है की इस बाइक में आपको एक लीटर पेट्रोल में 80 KMPL तक का माइलेज मिलने वाला है.

Bajaj Platina 110 ABS 2023 की कीमत

कीमत की अगर बात करें तो Bajaj Platina 110 एबीएस बाइक की कीमत भारतीय बाजार के अंदर शो रूम में 72,224 रुपये से शुरू है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top