Bahraich Violence
आपको बतादें, कि नवरात्रि के बाद से बहराइच हिंसा का ये 7वां दिन है. जहां पर अब पुलिस काफी सख्ताई बरत रही है. बतादें, कि बहराइच के अंदर सड़के पूरी तरह से सन्नाटें से घिरी हुई है. बतादें, कि हिंसा के दौरान गई राम गोपाल की जान के बाद से ये मामला काफी ज्यादा बढ़ चुका है. जहां पर अब सीएम योगी भी एक्शन में आ चुके है. बताया जा रहा है, कि राम गोपाल की हत्या का जिम्मेदार अब्दुल हमीद इस समय फरार है. जिसके घर पर बुलडोजर चलवाया जा सकता है. बतादें, कि राम गोपाल की हत्या भगवा झंडा लहराने के दौरान की गई थी. जिसमें कि उन्हें अब्दुल हमीद के द्वारा गोली मारी गई थी.
खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि शुक्रवार को पीडब्लयूडी की तरफ से कई घरों पर नोटिस भेजा गया है. जिसमें कि उन घरों में बुलडोजर चलवाने के आदेशों को जारी किया गया है. बताया जा रहा है, कि इन लोगों में 20 मुस्लिम और 3 हिंदु शामिल है. बतादें, कि प्रशासन की तरफ से इन परिवारों को 3 दिनों तक का वक्त दिया गया है. जिस दौरान अगर इन्होनें नोटिस का कोई उत्तर नही दिया तो कार्यवाई की जा सकती है.
बतादें, कि कुछ दुकानों पर भी बुलडोजर चलवाने का नोटिस् जारी किया गया है. जहां पर आज से ही कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खाली करना भी शुरू कर दिया है. बतादें, कि हिंसा के बाद से कई दिनों तक हालात काफी गंभीर देखनें को मिले थे. जहां पर अब कुछ हद तक राहत इस जगह पर देखनें को मिल रही है. इसके साथ ही में पुलिस की तरफ से ये बताया जा रहा है, कि आने वाले 2 से 3 दिनों में ही यहां पर हालात सामान्य हो जाएंगे.
13 अक्टूबर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन् के बाद से दो गुटों में हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद से हालातों पर काबू पाना मुश्किल हो गया था.ऐसे में अब बहराइच के महराजगंज इलाके में कुछ हद तक शांति देखनें को मिली है.