Ayushmann Vaya Vandana Card
Ayushmann Vaya Vandana Card में वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है इसके अंतर्गत उन्हें 5 लाख तक का मुख्य उपचार करने की सुविधा मिलती है .इसके लांच होने के बाद करीब 10 लाख लोगों ने अपना नामांकन कराया है इसके अंतर्गत 70 वर्ष और उसे अधिक आयु के लोगों का नामांकन हुआ है जिसमें 4800 वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ मिला है जिसमें 1400 महिलाएं शामिल हैं ,बता दे कि इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 29 अक्टूबर को कार्ड का अनावरण करके की थी इसके बाद 15 से 20 दिनों के अंदर 10 लाख लोगों ने नामांकन दर्ज कराया था।
Ayushmann Vaya Vandana Card योजना क्या है ?
Ayushmann Vaya Vandana Card योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक हिस्सा है जिसके अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है इसमें वह सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
केंद्र सरकार के द्वारा बुजुर्गों के लिए इस योजनाओं को चलाया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके की 70 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े बहुत से बुजुर्ग ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न होने न होने के कारण अपना इलाज समय पर नहीं करा सकते ऐसे लोग अब 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे।
Ayushmann Vaya Vandana Card के लाभ
इस योजना के द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को इसका लाभ दिया जाएगा, इस योजना में एक कार्ड प्रदान किया जाता है जिसे लेकर आप भारत में संबंधित अस्पताल में जाकर कैशलेस उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों के नियमित स्वास्थ्य की जांच की जाती है .
योजना की पात्रता क्या है ?
इस योजना में आवेदन करने के लिए भारत का निवासी होना आवश्यक है इसमें 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग ही आवेदन कर पाएंगे। इस योजना के अंतर्गत वे नागरिक जिनका पहले से आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और अभी 70 की उम्र को पार कर चुके हैं वह इसमें आवेदन करके अपना Ayushmann Vaya Vandana Card बनवा सकते हैं .
कैसे करेंगे आवदेन
इसमें आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ,इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन में आयुष्मान ऐप को डाउनलोड करें इसके पश्चात आप अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
अब आप अपनी सभी जानकारी जैसे -आपका नाम ,जन्मतिथि ,पता इसमें दर्ज करें और अप्लाई करे ,जिसमें आपका नाम दिखाई देगा यदि अगर आपका नाम इसमें दिखाई नहीं देता तो आप ई केवाईसी की प्रक्रिया करके ओटीपी के लिए अप्लाई करें और अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरे। ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आप Ayushmann Vaya Vandana Card को डाउनलोड कर सकते हैं .