जल्द आ रही है Pulsar NS200 , नए फीचर्स के साथ जल्द देगी दस्तक।

bike 1

बजाज ऑटो देश में बहुत जल्द नई पल्सर मोटरसाइकिल के कई अपडेटेड मॉडल्स और कई अन्य नई बाइक्स लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने हाल में सोशल मीडिया पर नई पल्सर NS200 का टीजर जारी कर दिया है. इस टीजर में 2023 मॉडल बाइक के अगले हिस्से में लगे अपसाइड डाउन यानी यूएसडी फोर्क्स और डुअल चैनल एबीएस की जानकारी मिल गई है। वाहन निर्माता कंपनी इसकी कीमत की घोषणा जल्द ही कर सकती है। इस मोटरसाइकिल में कई मैकेनिकल अपडेट मिलेंगे, जिनमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और डुअल-चैनल ABS शामिल हैं।

क्या है नए अपडेट ?

2023 बजाज पल्सर एनएस200 अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क और डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आएगी. इसमें 33 मिमी यूएसडी यूनिट मिलने की उम्मीद है, जो ब्रेकिंग और कॉर्नरिंग के दौरान ज्यादा स्टेबिलिटी और बेहतर फीडबैक देगी. यही सेटअप लैटिन अमेरिका स्पेक मॉडल में भी उपलब्ध है, जहां इसे डोमिनार 200 (Dominar 200) के रूप में बेचा जाता है.

2023 Bajaj Pulsar NS200 इंजन और गियरबॉक्स

नई 2023 Bajaj Pulsar NS200 में इंजन पहले की तरह ही रह सकता है। हालांकि, इंजन अब OBD-2 कंप्लेंट होगा। Bajaj NS200 को पावर देने वाला 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा जो 24.1 bhp और 18.74 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6- स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

केटीएम 200 ड्यूक से सस्ती

नई बजाज पल्सर NS200 को कुछ नए रंगों में भी उपलब्ध कराया जा सकता है, फिलहाल ये बाइक चार रंगों में बेची जा रही है. बजाज पल्सर NS200 की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 1,40,666 रुपये है और नए मॉडल की कीमत में 10,000 रुपये तक इजाफा हो सकता है. इस कीमत के साथ भी अपने सीधे मुकाबले यानी केटीएम 200 ड्यूक से पल्सर NS200 करीब 41,000 रुपये सस्ती है. इंजन और फीचर्स के मामले में ये दोनों बाइक्स लगभग समान हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top