Ather Rizta Electric Scooter 160Km रेंज के संग बेहतरीन बैटरी में खरीदें, जानें डिटेल्स

Picsart 24 10 01 10 33 05 404

Ather Rizta Electric Scooter

अगर आप कोई नया स्कूटर लेना चाहते है तो इन दिनों भारत के ऑटो बाजार के अंदर धूम मची हुई है इलेक्ट्रिक स्कूटर की. लगातार लोग अब पेट्रोल वाले स्कूटर नहीं बल्कि Electric Scooter लेना पसंद कर रहे है.

तो अगर आप भी कोई electric scooter लंबी रेंज वाला देख रहे है तो अब पेश है मार्केट में एक न्यू EV स्कूटर जिसकी रेंज एकदम तगड़ी और लंबी रहने वाली है. इसके अलावा इसके अंदर अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलेंगे. साथ ही साथ इसके अंदर अपको इतनी पावरफुल बैटरी मिलेगी जो ज्यादा पावर देकर लंबी रेंज देगी. अगर आप इसको लेते है तो जानिए इसकी सभी खासियत पूरे विस्तार से.

सभी खास फीचर

सभी खास और डिजिटल फीचर्स और फंक्शन की बात करें तो इसके अंदर अपको सभी स्मार्ट फीचर दिए जा रहे है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल और एसएमएस अलर्ट, लो बैटरी इंडिकेटर,साइड स्टैंड आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद है. इसके अलावा इसके अंदर अपको कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए है जो आपकी पूरी सुरक्षा के लिए पेश किए गए है.

कीमत की जानकारी

Ather Rizta की कीमत भी आपको पूरे विस्तार से बता देते है. अगर आप इस EV Scooter को लेते है तो इसकी कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर 10,99,99 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पढ़ने वाली है. यह कीमत इसकी एक्स शो रूम कीमत है.जिसके बाद टैक्स के साथ यह कीमत बढ़ जाती है. वहीं अगर आप पूरे पैसे देकर इसको नहीं ले सकते तो आपको इसपर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है कंपनी द्वारा. जिसके बाद आपको डाउन पेमेंट कर केवल और केवल ईएमआई किस्तों के तौर पर जमा करनी है. इसकी डिटेल्स आप ले सकते है शो रूम पर जाकर.

रेंज

एथर रिज्टा (Ather Rizta) electric scooter में बैटरी और रेंज कैसे होगी इसकी जानकारी भी जानें. बता दें इसके दो तरह की बैटरी पैक ऑप्शन दिया जाने वाला है. पहला ऑप्शन इसमें एक 2.9kWh का बैटरी पैक का होगा और दूसरा ऑप्शन इसमें 3.7kWh का ऑप्शन होने वाला है. इसके अलावा इसमें अपको 2.9 kWh बैटरी पैक भी मौजूद मिलेगा. वहीं इसको आप एक बार चार्ज करने पर चला सकते है लगभग 123 किलोमीटर की रेंज तक, जबकि 3.7 kWh बैटरी पैक वाला ईवी एक बार चार्ज करने के बाद आप चला सकते है 159 किलोमीटर तक.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top