Ather Rizta : 34 लीटर का बूट स्टोरेज और 1,34,690 की शुरुआती कीमत के साथ हुई पेश ,जाने सभी फीचर्स

Untitled design 2024 12 08T173602.403

Ather Rizta 

Ather ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta  को वह बाजार में पेश किया है जो दिखने में बेहद ही आकर्षक है ,जो की दमदार और जबरदस्त रेंज प्रदान करता है वही इसको पारिवारिक हिसाब से डिजाइन किया गया है। आइये जानते हैं दमदार बैटरी पावर और शानदार फीचर के साथ Ather Rizta के बारे में सभी जानकारी विस्तार से

फीचर्स

Untitled design 2024 12 08T173434.787

Ather Rizta  में शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसे एक स्मार्ट स्कूटर के रूप में भी देखा जाता है क्योंकि इसमें काफी सारे डिजिटल उपकरण दिए गए हैं इसमें 7 इंच का टीएफटी नॉन टच स्क्रीन डिस्प्ले पावर दिया गया है जो की धूल और पानी से प्रतिरोध है इसमें 16GB का स्टोरेज और 2GB का RAM दिया गया.

इसमें 34 लीटर का बूट स्टोरेज स्पेस दिया जा रहा है और 22 लीटर का फ्रंट में स्टोरेज दिया जा रहा है जिसमें आप अपने हेलमेट और बाकी के समान को रख सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें ऑटो हॉल रिवर्स मोड , इमरजेंसी स्टॉप सिगनल ,ऑटो इंडिकेटर कट ऑफ ,स्पीड कंट्रोल सहित कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं .

Untitled design 2024 12 08T173537.931

इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियल में ड्रम ब्रेक दिया जा रहा है यह 165 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो दिखने में भी बेहद आकर्षक हैं . इसमें स्क्विड कंट्रोल सिस्टम दिया गया है जो कि इसे फिसलन वाली जगह पर सुरक्षित करती है ,इसे आप 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आसानी से चला सकते हैं वहीं इसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है जिसे आप हाईवे पर चलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं .

इसमें फ्रंट सस्पेंशन और रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं इसके साथ ही इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है इसका वजन 119 किलोग्राम और इसकी सीट की ऊंचाई 780 मिलीमीटर है और कुल लंबाई 1850 मिलीमीटर है वहीं इसकी बैटरी में तीन वर्ष या 30000 किलोमीटर की वारंटी दी गई है इसमें डिजिटल उपकरण कंट्रोल और डिजिटल ऑडोमीटर सहित कई सारे फीचर्स दिए गए हैं .

इसे चार्ज करने में 8.3 घंटे का समय लगता है और यह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर जाती है यह 130 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है जो कि बाकी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से बेहतर है .

आराम और सुविधा

Ather Rizta

Ather Rizta में आराम और सुविधा का भी काफी ख्याल रखा गया है इसमें आपके सामने बड़ा फुट बोर्ड दिया गया है जिसमें आपको कुछ सामान रखने के लिए भी जगह मिलती है इसके साथ ही आप इसमें बैठने पर भी आपको आरामदायक अनुभव होता है ,इसकी सीट को भी काफी आरामदायक बनाया गया है जो आपके लंबे सफर में भी आपको आराम देती है।

आकर्षक लुक

Ather Rizta दिखने में काफी आकर्षक और मजबूत है ,इसमें 12 इंच के पहिए दिए गए हैं जो की इसे काफी प्रीमियम लुक देते हैं इसके अलावा इसमें हेड लैंप और टेल लैंप भी दिए गए हैं जो इसके लुक को और बढ़ाते हैं इसके बॉडी पैनल को भी काफी अच्छी तरह से फिनिश किया गया है, इसके कलर ऑप्शन में मोनो और डुएल टोन कलर को भी शामिल किया गया है .

कीमत

Ather Rizta के अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भी काफी अफॉर्डेबल है जो आपको 1,34,690 रुपए की शुरुआती कीमत में मिल जाएगी वहीं इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग-अलग होती है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top