Ather Energy Electric Scooter
आजकल भारतीय बाजार के टू व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल वाली स्कूटर बिक्री कम करते हुए नजर आ रही है और इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजी मारते हुए सबके दिल जीत रही है. अगर मौजूदा वक्त की बात करें तो ओला OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर जमकर सुर्खियों में छाया हुआ है. लेकिन अब Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर सहित बाकी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के पसीने निकल रहा है एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर. इस स्कूटर का नाम है Ather Energy Electric Scooter
Ather Energy Electric Scooter में आपको ज्यादा रेंज तो मिलती ही मिलती है. साथ ही इसके खास और डिजीटल फीचर्स सबके मन को मोह रहे है. इसमें मिलने वाली मोटर इतनी फर्राटेदार है कि ज्यादा पॉवर उसी से जेनरेट होकर रेंज ज्यादा मिलती है. वैसे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको महंगा मिलेगा लेकिन अगर आपके पास पूरा बजट नहीं हो पा रहा है तो इसकी चिंता किए बिना आप इसको केवल 1681 की आसान किस्त पर अपना बना सकते है. तो अगर आप लेने जा रहे है यह स्कूटर तो जानिए इसकी सारी जानकारी पूरे विस्तार से इस खबर में.
जानें पूरा EMI प्लान और कीमत
अगर इस Ather Energy Electric Scooter को आप लेने वाले है तो, बता दें इसकी कीमत आपको शो रूम पर जाकर पढ़ने वाली है 1,09,999 रुपए तक. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आपको कंपनी बिनी किसी डाउनपेमेंट के आपको ये स्कूटर दे देगी. अब आप सोचेंगे वो कैसे? तो इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. यह लोन 5.5% की ब्याज दर के साथ आपको पूरे 5 साल के लिए दिया जाने वाला है. वहीं आपको इसके बाद मंथली की EMI भरनी है. यह EMI करीब 2,199 रुपए तक की पड़ेगी.
जानें मोटर और रेंज
बात करें इसकी रेंज और इसके अंदर मिलने वाली मोटर की तो इसमें आपको तगड़ी बैटरी मिल रही है. इसमें आपको 2.9 kWh की बैटरी और 3.7 kWh की बैटरी पैक के दो ऑप्शन दिए जा रहे है. वहीं इसकी पहली बैटरी पैक की रेंज आपको फुल चार्ज करने के बाद 123 km तक पढ़ने वाली है और इसकी बड़े बैटरी पैक की रेंज आपको 160 km तक पड़ेगी. इसके अलावा सभी वैरिएंट की टॉप स्पीड की अगर बात करें तो सभी मॉडल्स में इसके आपको 80 km/h तक रहने वाली टॉप स्पीड मिलेगी. आप इसकी बैटरी को 4 से 5 घंटे तक फुल चार्ज कर सकते है.इस से ज्यादा जानकारी आप अपने नजदीकी शोरूम से ले सकते है.