बतादें की देश में ईवी का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें की इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी बिक्री को भी देखा जा रहा है. ऐसे में एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्कूटर में भी काफी अच्छी बिक्री को दर्ज किया गया है. आइए जानते है की एथर कंपनी की अप्रैल सेल्स के बारें में.
बताया जा रहा है की अप्रैल के महीने में एथर स्कूटर्स की तकरीबन 8182 यूनिट की बिक्री हुई है. कंपनी ने 117 फीसदी तक की ग्रोथ को दर्ज किया है. बतादें की हाल ही में कंपनी ने अपनी एक बेस वेरिएंट को लाॅन्च किया है. जिसके लिए अब ये संभावना जताई जा रही है की कंपनी की बिक्री में आने वाले समय में बड़ा इजाफा हो सकता है बतादें की इस समय में एथर कंपनी देश के 87 शहरो और साथ ही 120 एक्सपीरियएंस सेंटर में आपके लिए उपलब्ध है.
मार्च में हुई बिक्री की बात की जाए तो आपको बतादें की कंपनी ने अपने तकरीबन 11,754 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी. वही अगर हम फाइनेंसियल ईयर को देखे तो ये आकड़ा 82,146 यूनिट्स ईवी का दर्ज किया गया है.
साल की शुरूआत में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में चार कलर को ऐड किया है. जो है और. एथर ने बताया है की कंपनी का 450X एक्स स्कुटर गूगल मैप्स के साथ आपको उपलब्ध कराया जाता है. जिसमें आप आसानी से ज़ूमिंग, रोटेटिंग साथ ही लेयरिंग को भी आसान बनाता है. एथर कंपनी के इस स्कूटर की कीमत 98,183 रूपये की बताई जा रही है. जिसे हाल ही में लाॅन्च किया गया है.जो की कंपनी का अब सबसे सस्ता वेरिएंट बन चूका है आपको बतादें की इससे पहले कंपनी का सबसे सस्ता वेरिएंट 450प्लस था. जिसे जल्द ही कंपनी बंद करने जा रही है.