Arvind Kejriwal Has Filed bail plea to rouse avenue Court
आपको बतादें, कि आबकारी घोटाले के चलते जहां पर मार्च के महीनें में दिल्ली के CM Arvind Kejriwal को अरेस्ट किया था. जहां पर वे पिछले तीन महीनों से दिल्ली की तिहाड़ जेल के अंदर बंद थे. आपकेा बतादें, कि Supreme Court ने Arvind Kejriwal को 10 मई की तारीख पर तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था. ऐसे में आपकेा बतादें, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल के आधार पर ये रिहाई दी गई थी. जिसमें कि अब 2 जून को उन्हें फिर से तिहाड़ जेल के अंदर जाना था. खबरों के हवाले से बताया जा रहा है, कि सरेंडर की डेडलाइन के आने से 3 दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट जा पहुंचे है. जिसमें कि अब वे अपनी याचिका केा दाखिल कर चुके है. बताया जा रहा है, कि आज राउज एवेन्यू कोर्ट के अंदर 2 बजे के बाद से अरविंद केजरीवाल की सुनवाई होनी थी.
जानकारी के लिए बतादें, कि अरविंद केजरीवाल ने आज ही राउज एवेन्यू केार्ट के अंदर मेडिकल के आधार पर अपनी याचिका 7 दिनों के लिए दायर की है. जिससे कि वे 7 दिनों के लिए और बाहर रह सके. इसके साथ ही में अरविंद केजरीवाल ने अपनी जमानत को भी फिर से दायर किया है. आपको बतादें, कि कल सुप्रीम केार्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को 7 दिनों के लिए बढ़ाने के लिए इंकार कर दिया था. जिसके बाद से उन्होनें फिर से मेडिकल आधार पर 7 दिनों के लिए इस याचिका को दायर किया है.
क्या है अरविंद केजरीवाल पर आरोप?
आपको बतादें, कि 21 मार्च के दिन पर ईडी के टीम के द्वारा अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया गया था. बतादें, कि आबकारी घोटाले के चलते उन्हें अरेस्ट किया गया था. जिसमें कि दिल्ली के सीएम पर ये आरोप थे, कि उन्होनें शराब लाइसेंस के बदले रिश्वत मांगने में भुमिका निभाई थी.