आपको बतादें की Apple एप्पल कंपनी ने WWDC वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 के जरिए अपनी एप्पल वाॅच के लिए एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम जो है को लाॅन्च कर दिया है. बतादें की एप्पल की ये वाॅच शानदार फीचर्स के साथ आपकेा उपलब्ध कराई जा रही है. इस वाॅच में ग्राहकों को फिटनेस से जुड़ी जानकारियां भी दी जाएगी. बताया जा रहा है की वॉचओएस 10 एप्पल कंपनी ने उनकी बेहती सुविधा के लिए लाॅन्च किया है. इसके साथ ही आपको बतादें की इस न्यू वाॅच में आपको अपग्रेड, रिलीज डेट जैसे फीचर्स भी दिए जाएगें. तो चलिए जानते है इस वाॅच के बाकी फीचर्स के बारें में.
ये है नए फीचर्स
कंपनी ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस 2023 के जरिए अपनी इस न्यू वाॅच को लाॅन्च किया है. जिसमें आपको काफी अच्छे और बेहतर फीचर्स दिए जा रहे है. बतादें की वाॅच के डिजाइन में न्यू अपडेट किया गया है. इसमें नया स्मार्ट स्टैक, ऐप्स ऐप्स और न्यू वाॅच फेस मिलता है. कंपनी की इस न्यू वाॅच में आपको वर्कआउट और मैटरिक्स के व्यूज भी दिए जा रहे है. इतना ही नही न्यू एप्पल वाॅच यूजर्स को ये अनुमति देता है की वे इसे स्पीड सेंसर, ब्लूटूथ.एक्टिव साइकलिंग एक्सेसरीज और साथ ही कैडेंस सेंसर के साथ जोड़ सकते है.
नया है इमोशन ट्रैकिंग सपोर्ट
आपको बतादें की इस न्यू वाॅच में यूजर्स इमोशन ट्रैकिंग सपोर्ट दिया जा रहा है इसके साथ ही नई मैप्स की क्षमताओं को भी इसमें ऐड किया गया है. जिसकी मदद से हाइकर्स इसे अपनी कलाई पर बांधकर सीधे ट्रेल्स और ट्रेलहेड की जानकारी प्राप्त कर सकते है. आज बीटा वर्जन में एप्पल की वॉचओएस 10 अपडेट के साथ उपलब्ध कराई जाएगी.
आपकेा बतादें की लेटेस्ट अपडेट के बाद से एप्पल की वाॅच में डिस्प्ले पर मैसेज,होम, स्टाॅक्स,वल्र्ड क्लाॅक और वेदर के लिए अब ज्यादा स्पेस का इस्तेमाल किया जाएगा.