Apple Store अब भारत में, पहले मुंबई में खुलेगा स्टोर

apple12

दरअसल, भारत में Apple सबसे पहला स्टोर खुलने जा रहा है.जो पहले मुंबई में खुलेगा और उसके बाद दिल्ली में Apple का अगला स्टोर खुलेगा. बताया जा रहाद हे की ये स्टोर लगभग 22 हजार स्क्वॉयर फिट बनेगा. जिसके मुकाबले दिल्ली का स्टोर छोटा होगा.

ये Apple का भारत में पहला स्टोर होगा. जिसे अगले माह में खोला जाएगा.कंपनी अभी तक ऑथराइज्ड रिटेलर्स और ऑनलाइन स्टोर के जरिए अपने प्रोडेक्ट को बेचती ​थी.

काफी लंबे समय से भारत में Apple स्टोर खुलने की खबर आ रही है. पर अब Apple फाइनल भारत में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहा है. जिसे मुबई में सबसे पहले खोला जाएगा और उसके बाद ही दिल्ली में Apple स्टोर कर ओपनिंग होगी.

रिपोर्ट के अनुसार, ​दोनों ही जगह दिल्ली और मुबंई में Apple Store के लिए फिटआउट तैयार कर लिया है. ऐसे में बताया जा रहा है की पहले दिल्ली Apple Store का फिटआउट तैयार कर लिया गया है. लेकिन पहला Apple Store मुबंई में ओपन होने वाला है.

खबरों की माने तो ये बताया जा रहा है की मुंबई में जो Apple Store ओपन होगा वो 22 हजार स्क्वॉयर फिट में बनेगा वहीं ये ऐपल स्टोर Jio World Drive मॉल में ओपन होने जा रहा है.

वहीं दिल्ली में ये स्टोर सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत में ओपन होगा. लेकिन ये स्टोर मुबंई स्टोर से काफी छोटा होगा.

बताया जस रहा है की Apple Store की मुबंई में ओपनिंग के दौरान टिम कुक भी ऑनलाइन वीडियो कॉल की मदद से इसमें जुड़ेगी. ये स्टोर बाकी स्टोर के मुकाबले काफी ग्रैंड होने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top