iPhone Users:
आपको बतादें, कि हाल ही में Apple कंपनी की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि जल्द ही, कंपनी 10 जून को WWDC 2024 का आयोजन करने वाली है. आपको बतादें, कि Apple कंपनी को दुनिया की सबसे बेहतीन कंपनियों में से एक माना जाता है. जिसमें कि कंपनी के iPhone की डिमांड मार्केट में काफी ज्यादा है. समय समय पर एप्पल अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन सुविधांए भी पेश करता है. जिसमें कि हाल ही में ये भी बताया जा रहा है कि जल्द ही आईफोन यूजर्स के फोन्स को iOS 18 का न्यू अपडेट कंपनी की तरफ से मिलने वाला है. जिसमें कि बहुत से नए फीचर्स भी मिलेेंगे. आइए जानते है कि क्या हो सकते है ये न्यू फीचर्स
खबरों के हवाले से पता चला है, कि iOS 18 जिसे आने वाले समय में लाॅन्च किया जाएगा. उसके अंदर 10 ऐप्स के लिए न्यू फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. जिसमें कि हेल्थ मैसेज, म्यूजिक और भी कई फीचर्स शामिल किए जाने वाले है.
बतादें, कि आईओएस 18 में आपको Personalized Listening Experience पर्सनलाइज्ड लिसिनिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है. जिसमें कि आपको बतादें, कि इस न्यू अपडेट में आप अपने मुताबिक अपनी प्लेलिस्ट बना सकते है जिसे तरीके से Automatic Generate भी किया जा सकता है. वहीं Calculator कैलकुलेटर को लेकर के भी एक अपडेट iOS 18 में दिया जाने वाला है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि कुछ ऐप्स का इंटीग्रेशन भी किया जा सकता है. जिसमें कि नोटस और यूनिट कंनवर्जन शामिल है.
वहीं लोगों के बेहतरीन वर्क मैनेजमेंट के लिए भी इसमें न्यू सुविधांए कैलेंडर और रिमांइडर के बीच में मिलने वाली है. जिसमें कि ऐप्स के बीच में इंटीग्रेशन हो सकता है. इसके साथ ही में ड्राइंग ऐप में आपकेा विजुअल ऑप्शन भी मिलने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार हेल्थ ऐप में भी एआई के साथ कुछ अपडेट किए जाने की खबर सामने आई है. परंतु आपकेा बतादें, कि इसके बारें में अभी केाई जानकारी नही दी गई है. आईवर्क में भी एआई के साथ में आॅटो जेनरेटिंग की सुविधा मिल सकती है.