Anand Mahindra: हाल ही में फेमस बिजनेस मैन आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक दस साल के लड़के का वीडियो शेयर किया है. जिसका नाम है Jaspreet जसप्रीत. आपको बतादें, कि बच्चा वीडियो के अंदर एक एैग रोल का ठेला लगाकर के काम करता हुआ देखा जा रहा है. जहां पर ये साफ तौर पर दिख रहा है, कि वह किसी मजबूरी के कारण ही इस काम को कर रहा है. महज 10 साल की उम्र में ही उसने अपने घर की जिम्मेदारियों को उठाना शुरू कर दिया है. ऐसे में बेहद फेमस आॅटो कंपनी के बिजनेसमैन आंनद महिंद्रा ने भी अपने X एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को साझा कर एक मैसजे दिया है.
आपकेा बतादें, कि जसप्रीत का ये वीडियो Social Media सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच रहा है. जिसमें कि बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने भी अपने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर इस बच्चे को प्रोमोट किया है. आपको बतादें, कि वीडियो के अदंर एक फूड व्लाॅगर बच्चे से कुछ सवाल जवाब करता हुआ देखा जा रहा है. जहां पर व्लाॅगर जब बच्चे से सवाल करता है, तो वह उससे उसकी कहानी के बारें में जानता है. बच्चा बताता है, कि उसका नाम जसप्रीत है, वहीं उसकी उम्र केवल 10 साल की है. जिसमें कि वह तिलक नगर की एक सड़क के किनारे पर अपना चिकन और एैग रोल का ठेला लगाता है. इसके साथ ही में वह बताता है, कि उसके पिता की डेथ हो चुकी है और उसकी मां भी उसे और उसकी बहन को छोड़कर के पंजाब जा चुकी है. क्योंकि उसकी मां का कहना था, कि वे यहां पर नही रहना चाहती है. ऐसे में जसप्रीत समेत उसकी बड़ी बहन अपने चाचा के घर पर रहते है.
जसप्रीत 10 साल की उम्र में अपने घर के हालातों का समझ कर के अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करता हुआ देखा जा रहा है. जहां पर बड़ी संख्या में लोग उसे प्रोत्साहित करते हुए दिख रहे है. ऐसे में जसप्रीत की मदद करने के लिए बिजनेस टाइकून आंनद महिंद्रा सामने आए है. जिसमें कि आनंद महिंद्रा ने बच्चे की पढ़ाई को लेकर के उसके लिए स्टैंड लेने का फैसला कर दिया है. एक्स पर बच्चे की वीडियो को साझा करते हुए आंनद महिंद्रा लिखते है, कि अगर किसी के भी पास इस बच्चे का काॅनटेक्ट नंबर मौजुद है, तो उसे यहां एक्स पर साझा किया जाए. जिससे कि महिंद्रा फाउंडेशन इस बच्चे की हेल्प के लिए आगे आ सके.