Amla Benefits:
आपको बतादें, कि आज कल के Lifestyle को देखते हुए अक्सर लोगों को Diabetes and high blood pressure जैसी समस्यांए देखनें को मिलती है. ऐसे में Lifestyle में बदलाव होना बेहद जरूरी हो चुका है. अगर आप भी Diabetes and high blood pressure जैसी ही बीमारियों के शिकार है, तो ऐसे में आज की ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपनी इस Diabetes and high blood pressure कि बीमारी को कंट्रोल में रख सकते है. तो आइए जानते है
आपको बतादें, कि Amla को हमारे शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. जिसके अंदर भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों को पाया जाता है. वहीं अगर आप इसका रेगुलर सेवन करते है, तो इससे आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. विटामिन, पौटेशियम, मैगिनशयम और प्रोटीन जैसे विभिन्न गुणों के साथ में ही ये आंवला आपके स्किन, बालों और पूरे शरीर को बेहतर रखने में फायदेमंद होता है. तो आइए जानते है कि किस प्रकार से इसका सेवन किया जाए.
Amla का पाउडर
आपको बतादें, कि अगर आप आंवले के पाउडर का सेवन रोजाना करते है, तो इससे आपकी डायबिटीज की बीमारी को कंट्रोल में रखने में काफी हद तक मदद मिल सकती है. आप चाहे तो आंवले के पाउडर को दही, स्मूदी या फिर गर्म पानी में इसका सेवन कर सकते है.
Amla ki chatni
अगर आप Amla ki chatni का सेवन करते है, तो इससे भी आपको डायबिटीज की बीमारी में राहत मिलने के पूरे आसार होते है. जहां पर आंवले के गुणों और पोषक तत्वों से आपके Blood में शुगर लेवल को आसानी से कम किया जा सकता है. इसके अंदर आप चाहे तो अदरक, पुदीना जैसी चीजों को मिक्स कर सकते है.