Amazing फीचर्स के साथ OnePlus 12 देगा दस्तक, मिलेगी बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

Picsart 23 12 07 10 26 38 087

OnePlus 12: अगर आप भी बहुत बड़ा क्रेज रखते है वीडियो बनाने का और फोटो लेना का तो अब आपके पास है मौका एक शानदार फोन लेने का. इस बार वन प्लस लॉन्च करने जा रहा है एक ऐसा फोन जिसका कैमरा डीएसएलआर तक की कैमरा क्वालिटी को फेल कर देगा. बता दें इस हैंडसेट का नाम हैं OnePlus 12 5G Smartphone

यह आने वाला OnePlus 12 5G Smartphone लुक और डिज़ाइन के मामले में आपको एकदम किलर लुक के साथ मिलने वाला है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम भी लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा. इसके अलावा इस फोन के अंदर और क्या कुछ खास रहेगा. आए जानें विस्तार से.

OnePlus 12 5G Smartphone Internal Storage

सबसे पहले शुरू करते है इस OnePlus 12 में मिलने वाले इंटरनल मेमोरी स्टोरेज से. इसमें आपको अलग अलग इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए जा रहे है. इसके अंदर आपको ऑप्शन मिलेगा 16जीबी+512जीबी, 16जीबी+1टीबी और 24जीबी+1टीबी के साथ में.

OnePlus 12 Color Option

आने वाले इस OnePlus 12 में आपको कई सारे माइंड ब्लोइंग और बेहतरीन अट्रैक्ट और देने वाला कलर ऑप्शन भी मिलने वाले है. इसमें अपको तीन कलर ऑप्शन जैसे की ब्लैक, वाइट और ग्रीन मिलने की संभावना है.

OnePlus 12 Display Specifications

डिस्प्ले की अगर बात करें तो इसके आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया जा रहा है.

OnePlus 12 Camera

कैमरा इस स्मार्टफोन में आपको बैक का पहला मिलेगा 50 मेगापिक्सल के साथ. दूसरा और तीसरा कैमरा इसका एक 48 मेगापिक्सल और तीसरा वाला 64 मेगापिक्सल का होने वाला है. इसके अलावा फ्रंट में भी शानदार वीडियो और सेल्फी कैमरा दिया जायेगा.

OnePlus 12 Price

कीमत की अगर जानकारी दे तो अभी यह फाइनल नहीं हुआ है कि इस फोन की कीमत क्या हो सकती है. लॉन्च डेट फाइनल होने के बाद ही कीमत का खुलासा होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top