Alto K10
अगर आप बहुत ही कम वाले बजट के साथ कोई नई गाड़ी लेना चाहते है तो अब 4 लाख से कम के बजट में खरीद सकते है एक नहीं गाड़ी. यह गाड़ी किसी और कार निर्माता कंपनी की नहीं बल्कि मारुति की ऑल्टो K10 है.
यह एक ऐसी गाड़ी है जिसको हर एक मिडिल क्लास फैमिली के लोग आसानी से बिना बोझ के अपना बना सकते है. बता दें यह कार एक ऐसी सस्ती और किफायत भरी कार है जो की शो रूम पर 3.99 लाख रुपए में आराम से मिल जायेगी.
वहीं आपको बता दें, इस फेस्टिवल सीजन में अगर आप इस Maruti की maruti Alto K 10 को लेते है तो आपको कंपनी की ओर से 35,000 रुपए से लेकर 52,000 रुपए तक का हेवी डिस्काउंट भी मिला और सात ही इसकी खरीदारी पर आपको दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे है.
इस कार में अपको तगड़े फीचर दिए जाते है तो इसके अंदर मौजूद है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वैरिएंट भी. इसके अलावा ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए इसकी खरीदारी पर आपको 5000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस भी दिया जा रहा है.
अल्टो की पूरी जानकारी
सभी जानकारी देते हुए सबसे पहले इसके अंदर मौजूद इंजन की जानकारी देते है. अगर आप ऑल्टो K10 कार लेते है तो कंपनी ने इसके अंदर अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड दिया है. यह एक ऐसी गाड़ी है जिसके हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन आपको मौजूद मिलेगा. जो की 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में पूरी मदद करेगा. वहीं इसके अलावा अगर इसके मायलेज की जानकारी दें तो maruti का कहना है की इसमें आपको 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज आराम से मिलेगा. वहीं अगर आप CNG वैरिएंट लेते है तो आपको इसका माइलेज 33.85 kmpl तक पढ़ने वाला है.
सभी फीचर की जानकारी
सभी फीचर की अगर जानकारी दें तो इस ऑल्टो K10 में अपको सीट बेल्ट अलर्ट, ऐसी, क्लाइमेट चेंज, 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ और म्यूजिक सिस्टम आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
कलर ऑप्शन
इस अल्टो के 6 कलर ऑप्शन दिए जा रहे है जो की स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में मौजूद है. हर एक मॉडल और हर एक कलर माइंड ब्लोइंग है. सबकी कीमत अलग अलग रखी गई है.