नई दिल्ली: इस पॉल्यूशन से भरे जमाने में हर किसी के बाल बेजान, रूखे से है, अब ऐसे में आपको भी अपने बालों की चिंता रहती होगी. आप भी चाहते होंगे के आपके बाल सुंदर, लंबे, घने और शाइनी होने चाहिए. बालों को मजबूत बनने का काम प्रोटीन से होता है अगर आपके बालों को सही मात्रा में प्रोटीन नहीं मिल रहा तो आपके बाल बाहर से भी और यहां तक की अंदर से भी बेजान, रूखे से रहते है.
अगर आप भी अपने बालों को घना, मजबूत और लंबा करना चाहते है तो Aloevera का इस्तेमाल करना आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. Aloevera को अगर आप अपने बालों में इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों को अलग अलग पोषण और गुण मिलेंगे लेकिन Aloevera को बालों में लगाने के कुछ सही तरीके है जो हम इस खबर में आपको बताने जा रहे है.
• Aloevera Hair Mask
Aloevera Hair Mask बनाने के लिए Aloevera या फिर Aloevera Gel ले लें, उसमें दही और शहद मिलाकर अच्छी तरह से एक पेस्ट बना लें, और आपका ये Aloevera Hair Mask बालों को पोषण देने के लिए तैयार है. आप इस मास्क को 20 मिनट तक अपने बालों के स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं.
• Aloevera & Coconut Oil
ज्यादातर सभी लोग अपने बालों को लंबा और घना करने के लिए तेल लगाते है. अगर आप ये फॉर्मूला अपनाते है तो आप अपने बालों को बड़ा, लंबा, मजबूत और घना करना चाहते है, तो आप Aloevera और नारियल के तेल को गैस पर अच्छी तरह से पका लें. तेल के ठंडे होने पर उसे अपने सर पर अच्छी तरह से लगाएं.
• Alovera Hair Spray
Alovera स्प्रे बनाने के लिए Aloevera में आप अदरक का रस मिला लें. इस हेयर स्प्रे को एक बोतल में मिला लें और इसे रोज सोने से पहले बालों पर स्प्रे करें और सुबह उठ के अपने बाल धो लें.