Allahabad High Court Vacancies: अगर आप भी हाल ही एक बेहतरीन सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो यहां आपकी तलाश आज खत्म होती है. आपकेा बतादें, कि हाल ही में अलाहबाद High Court हाई कोर्ट की तरफ से कई सरकारी नौकरियों के लिए रिक्तियां निकलकर के सामने आई है. जहां पर ये आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है. जहां पर आप आवेदन दे कर के अपने लिए एक बेहतरीन स्थान बना सकते है. लेकिन आपकेा बतादें, कि आपकी शैक्षिणक योग्यता के फिट बैठने के बाद से ही आपको यहां पर नौकरी मिल सकती है. ऐसे में अगर आप भी एक ऐसे उम्मीदवार है, जो कि इसी तरह की नौकरियों के लिए प्रयास कर रहे है, तो ये खबर आपके काफी ज्यादा काम आ सकती है. तो चलिए जानते है
दरअसल, आज हम आपकेा बता रहे है, इलाहबाद हाई कोर्ट की तरफ से निकाली गई बंपर वैकेंसीज के बारें में. आपको बतादें, कि न्यायालय इस समय कोर्ट के अंदर सीधी भर्ती कर रहा है. जिसमें कि कोर्ट की तरफ से 83 पदों के लिए रिक्तियां सामने आई है. इसके साथ ही जरूरी जानकारी में बतादें, कि इस पोजिशन के लिए आवेदन की तारीख 15मार्च से ही शुरू हो गई थी. इसके साथ ही आज का दिन इस आवेदन के लिए शेष है. जिसमें कि आज इस आवेदन को सबमिट कराने का आपको पास आखिरी दिन है. आपको बतादें, कि आवदेन की हार्ड काॅपी भी आपको कोर्ट के अंदर जमा करानी होगी. जिसके लिए अंतिम तारीख कोर्ट की तरफ से 7 मई तक की तय की गई है. ऐसे में आज का दिन शेष रहने के कारण से आज ही आप इस आवेदन को भर दें. जिससे कि आपको सरकारी नौकरी मिल सके. इस आवेदन को भरने के लिए आपको इलाहबाद हाई कोर्ट द्वारा दी गई इस वेबसाइट http://allahadahighcourt.in पर जाना होगा. जिसमें कि आपको सभी जरूरी जानकारी भर कर के इस फाॅर्म को सबमिट कर देना है.
आपको बतादें, कि अगर आप इस आवेदन को भर ही रहे है, तो ऐसे में आपकेा बतादें, कि आपकी उम्र 35 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए. बात करें अगर वेतन के बारें में तो इन जाॅब्स के लिए वेतन 1,44,840 रूपये से लेकर के 1,94,660 रूपये तक का है. इस फाॅर्म को भर कर के आपको इसकी हार्ड काॅपी को भी सबमिट कराना होगा. जिसके लिए आपको वेबसाइट पर ही पता दे दिया जाएगा. आप अपने इस हार्ड काॅपी फाइल को उस पते पर भेज सकते है.