Airtel New AI Service : एयरटेल की New AI Services अब ग्राहकों को देगी Spam Calls और SMS से सुरक्षा

Untitled design 2024 10 01T092917.476

Airtel New AI Service

Airtel New AI Service को एयरटेल के द्वारा 25 सितम्बर को लांच किया गया है ,लोगों को ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए नई सर्विस लॉन्च की है, जिससे आप अब अनचाहे स्पैम कॉल्स और एसएमएस से छुटकारा पा सकेंगे।आजकल देखने को मिल रहा है कि साइबर क्राइम लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में स्पैम कॉल्स और एसएमएस के द्वारा ज्यादातर फ्रॉड हो रहे हैं जिससे कंपनी ने इन फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए Airtel New AI Service लॉन्च की है .

बता दे की और एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाती है जिसके पास लगभग 39 करोड़ कस्टमर हैं अपने कस्टमर को बनाए रखने के लिए एयरटेल कई तरह की सुविधा लॉन्च करती रहती है, एयरटेल ने इसी वजह से अपने ग्राहकों के लिए स्पैम कॉल और अनजाने अनचाहे मैसेज से छुटकारा दिलाने के लिए Airtel New AI Service को लांच किया है यह भारत में पहला नेटवर्क बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सिस्टम है जो की रियल टाइम में कॉल या मैसेज को डिटेक्ट करके इसकी सारी डिटेल्स आपको दे देगा।

Untitled design 2024 10 01T092759.100

Airtel New AI Service क्या है

एयरटेल ने स्पैम कॉल की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) संचालित स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन को लांच किया है ,जिससे ग्राहकों को रियल टाइम में स्पैम कॉल की जानकारी मिलने वाली है जिससे उन्हें फर्जी एसएमएस से भी छुटकारा मिलेगा क्योंकि उन्हें उसकी रियल टाइम जानकारी मिल जाएगी।

Airtel New AI Service लॉन्च करने का उद्देश्य अपने ग्राहकों को ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचाना है ,आजकल देखा जा रहा है की सबसे ज्यादा साइबर फ्रॉड इसी तरह से हो रहे हैं जिससे ग्राहक को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ता है ,एयरटेल अपने ग्राहकों को स्पैम कॉल और अनजाने एसएमएस से सुरक्षित करना चाहती है .

Airtel New AI Service कैसे एक्टिव होगी

Airtel New AI Service एक्टिव करने के लिए यूजर को कुछ नहीं करना होगा, एयरटेल उपभोक्ता के मोबाइल फोन में यह सर्विस अपने आप एक्टिवेट हो जाएगी वही इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है ,अगर आपके पास स्मार्टफोन है तभी यह सर्विस आपके फोन में एक्टिव हो पाएगी।

Untitled design 2024 10 01T093250.505

Airtel New AI Service को कौन इस्तेमाल कर सकता है

Airtel New AI Service को एयरटेल के सभी कस्टमर इस्तेमाल कर सकते हैं, यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए होगी ,इसके साथ ही यह सुविधा सभी एयरटेल यूजर्स के लिए फ्री होगी इसमें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा ,वही इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है .  

Airtel New AI Service में ड्यूल लेयर सिस्टम

Untitled design 2024 10 01T093250.505 1

Airtel New AI Service में एयरटेल ने अपने कस्टमर को ड्यूल लेयर सिस्टम की सुविधा के साथ तैयार किया है, इस नई सर्विस को ड्यूल लेयर सिस्टम के तरह से तैयार किया है इसमें यूजर्स को दो तरह के फिल्टर मिलेंगे जिसमें से एक आई स्पैम डिटेक्शन और दूसरा आईटी सिस्टम होगा ,यानी इसमें अब कॉल्स और sms को ड्यूल लेयर सिस्टम से होकर गुजरना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top