अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जब कभी भी आप बाहर जाते है तो आपको खाना ऑर्डर करने में काफी दिक्क्त होती है. लेकिन आपको बतादें की अब आपको इस परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. फेमस पिज्जा आउटलेट Pizza Hut ने हाल ही में एक खास फीचर आपके लिए लेकर आया है जिसमें कस्टमर्स जान सकते है AI की मदद से कोनसा पिज्जा है आपके मूड के हिसाब से बेस्ट. दरअसल, आपको बतादें की पिज्जा हट ने हाल ही में एक Campeign को जारी किया है जिसमें AI मूड डिटेक्टर की मदद से लोगों के चेहरे को देखकर एआई उनके मूड को जान लेगा और बताएगा की उन्हें कोनसा पिज्जा खाना खाना चाहिए.
आपको बतादें की पिज्जा हट में आपके मूड के हिसाब से आपको AI के जरिए बताया जाएगा की कोनसा पिज्जा है आपके लिए बेस्ट. जिससे कस्टमर्स को अपने लिए पिज्जा चुनने में मुश्किल नही होगी. इसके साथ ही कस्टमर्स को ये भी बताया जाएगा की कोनसा पिज्जा आपको खाना चाहिए. बतादें की ये फीचर केवल दिल्ली, हैदारबाद, लखनउ और चेन्नई में ही लाॅन्च किया गया है.
कैसे काम करती है ये न्यू टेक्नोलॉजी?
बतादें की पिज्जा हट में इस न्यू टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से एआई लोगों के चेहरो के भाव से उनका मूड जान लेगी और उनको ये स्जेशन देगी की उन्हें कोनसा पिज्जा खाना चाहिए. आपको बतादें की इस मशीन के जरिए यूनिक पर्सन्लाइज्ड ऑर्डरिंग एक्सपीरिएंस आपको देखने को मिलेगा. इसके लिए आपको केवल मशीन के सामने खड़ा होना पड़ेगा और स्क्रीन में देखना होगा. जिससे एआई आपके मूड को डिटेक्ट कर लेता है और आपको पिज्जा के कई सारे विकल्पों को सामने रख देता है. चेहरे के भावों को देखकर मशीन आपको पिज्जा सिलेक्ट करने में मदद करती है. इसके साथ ही ये आपके फोटोस को भी सेव नही करता है. केवल चेहरे के पैटर्न को कलेक्ट करता है.