राजस्थान में स्थित चूरू जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि एक पत्नी की मौत ट्रेन के नीचे आने से हो गई. जब इस हादसे के बारे में उसके पति को पता चला तो उसने भी ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली.
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
राजस्थान में स्थित एक जिले चूरू के राजलदेसर थाना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने के कारण हो गई. इस हादसे से की जानकारी पति को मिलते ही उसने भी चलती हुई ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. इस मामले की जानकारी देते हुए वहां की थाना प्रभारी गीता रानी ने दोनों पति-पत्नी के बीच किसी विषय को लेकर विवाद होने और गुस्से में दोनों में घर से निकल जाने के बारे में बताया है. मृतक की पहचान बाबूलाल रेगर के रूप में हुई है और उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है वहीं मृतका की पहचान संतोष रेगर के नाम से हुई है और उनकी उम्र 43 साल बताई जा रही है.
राजलदेसर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार पहले दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ उसके बाद दोनों ही घर से गुस्से में निकल गए. महिला गुस्से में अपने घर के नजदीकी रेलवे स्टेशन राजलदेसर पहुंच गई और वहां ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. वहां की थाना प्रभारी गीता रानी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब इस हादसे की सूचना महिला के पति को मिली तो उसने भी बीकानेर- दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के नीचे कूद कर आत्महत्या कर ली. जानकारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जप्त कर पोस्टमार्टम कराया और फिर उनके परिजनों को सौंप दिया.
राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में भी पति-पत्नी मेरी बात को लेकर हत्या का मामला
राजस्थान में स्थित चुरू जिले के जैसा ही एक और मामला राजस्थान के अनूपगढ़ जिले से सामने आया है. यहां भी पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश भी की. लेकिन वह आत्महत्या करने में नाकाम रहा, उसे गांव के लोगों द्वारा बचा लिया गया. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है.
पति ने फावड़ा मारकर की पत्नी की हत्या
मिली हुई जानकारी के अनुसार राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने विवाद के चलते अपनी पत्नी की फावड़ा मारकर जान ले ली. जिसकी जानकारी उसके ही द्वारा उसकी भतीजी को दी गई कि उसने मर्डर को अंजाम दिया है और साथ ही आत्महत्या करने जाने की बात भी बताई. सूचना देने के बाद उसने कीड़ों को मारने वाली दवाई पीकर खुद की जान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया फिर उसके बाद उसने आत्महत्या करने के लिए फांसी लगाने का सहारा लिया. इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उसे मौके पर पहुंचकर बचा लिया फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज किया जा रहा है.