Activa 6G
दोस्तों क्या आप भी कोई नया स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं? क्या आप यह चाहते है आपके पास एक ऐसा स्कूटर हो जो फराटेदार स्पीड के साथ खूबसूरत लुक में बजट के साथ बैठे? तो अब ऐसे स्कूटर भारत के ऑटो बाजार के अंदर मौजूद है. वैसे तो कई सारी स्कूटर निर्माता कंपनियां है जो बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस वाले स्कूटर पेश कर रहे हैं और अच्छी सेल्स के पायदान पर है. लेकिन इसी बीच सबसे ज्यादा बिक्री कर रहा कोई स्कूटर है और सबसे ज्यादा पॉपुलर कोई स्कूटर है तो वह होंडा का स्कूटर है.
यह स्कूटर है Honda Activa 6G Scooter इस समय यह स्कूटर सबके दिल के साथ-साथ दिमाग पर भी छाया हुआ है. यह एक ऐसा स्कूटर है जो बच्चे बुजुर्ग युवाओं और महिलाओं को भी पसंद आ रहा है. अगर आप इसको लेना चाहते हैं तो आप बजट के साथ इसको खरीद सकते हैं. आइए जान लीजिए इसमें आपको क्या कुछ फीचर मिल रहे हैं और कितना बेस्ट इंजन परफॉर्मेंस मिलेगा.
6G स्कूटर के सभी डिजिटल फीचर
अगर बात करें होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की तो आपको बता दें, इसमें आपको सभी फीचर डिजिटल मिलेंगे. डिजिटल फीचर के तौर पर इसमें आपको डिजिटल क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल डिसप्ले यूएसबी चार्जिंग पॉइंट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी लो फ्यूल इंडिकेटर साइड स्टैंड फॉग लाइट एलईडी लाइट इमरजेंसी ब्रेक कंफर्टेबल सीट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
इंजन और माइलेज की जानकारी
इस होंडा के स्कूटर में आपको तगड़ा वाला काफी दमदार इंजन दिया जा रहा है. बता दें इसमें आपको तगड़ा वाला 109cc का जबरदस्त इंजन मौजूद मिलेगा. जो आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम टेक्नोलॉजी पर आधारित मिलेगा. बता दें, यह इंजन 8,000 rpm पर 7.68 bhp का पावर को जेनरेट करने में मदद करेगा. इसी के साथ ही इसमें आपको 5,250 rpm पर 8.79 Nm पीक टॉर्क उत्पन्न होगा. इसके अलावा इसके माइलेज की अगर जानकारी दें बता दें की यह स्कूटर आपको 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा. जबकि इसी में आपको साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर टेक्नोलॉजी भी दी जा रही है.
कीमत की जानकारी
बता दें की यह नया Honda Activa 6G स्कूटर आपको कीमत के मामले में 63,912 रुपये से शुरू मिलेगा, इसमें आपको दो अलग अलग वेरिएंट मौजूद मिलेंगे मार्केट में जो की Standard और Delux मॉडल है. यह बताई गई कीमत ऑन रोड होकर और बढ़ जाती है. जिसको आप फाइनेंस पर भी आराम से ले सकते है.