नई दिल्ली: अगर भारतीय बाजार में आप स्कूटर लेने जाते है. तो सबसे पहले आप होंडा एक्टिवा की ही तरफ रुख रखते है. लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है. क्योंकि अब एक्टिवा की हवा टाइट करने आ गया है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर. इस स्कूटर में आपको मिलने वाले है बेहतरीन, शानदार फीचर्स. और दमदार मोटर के साथ ज्यादा रेंज.
इस खबर में जिस स्कूटर की बात हम कर रहे है. वो स्कूटर भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी iVoomi Energy का है. इसका नाम iVoomi S1 Electric Scooter हैं. आइए आपको विस्तार से बताते है इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
iVoomi Fetaures
सबसे पहले आपको बता दे, iVoomi Electric Scooter को अलग अलग वेरिएंट में पेश किया है.
पहला वेरिएंट : iVoomi S1 80
दूसरा वेरिएंट : iVoomi S1 100
तीसरा वेरिएंट : iVoomi S1 240
बात आगर इसके टॉप वेरिएंट करें तो. S1 240 वेरिएंट फुल चार्ज होने के बाद लगभग 240km की रेंज प्रदान करता है. चलिए आपको डिटेल में बताते है इसमें मिलने वाले मोटर और बैटरी के बारे में.
iVoomi Electric Scooter
सबसे पहले आपको बता दें, इस स्कूटर में आपको मिल रहीं है लंबी रेंज. जी हां दोस्तों, इस स्कूटर को आप 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर के लगभग 240 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते है.
इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो. इसकी टॉप स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटा है. साथ ही बैटरी की बात करें तो. इसमें आपको मिलेगी दमदार और पावरफुल बैटरी. साथ ही बता दें, आपको इसकी बैटरी पर पूरे 3 साल की वारंटी दी जा रही है.
iVoomi Price
iVoomi Electric Scooter की कीमत की बात करें तो. इस स्कूटर की कीमत 69,999 रूपये से शुरू होती है. साथ ही इसको खरीदने पर आपको किफायती फाइनेंस ऑफर भी दिए जा रहें है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं. तो आप इसका फाइनेंस प्लेन भी ले सकते हैं. जिसमें आपको बैंक द्वारा लोन लेना होगा और हर महीने ईएमआई भरनी होगी.
iVoomi Colours
कलर ऑप्शन की बात करें तो. इसमें आपको पीकॉक ब्लू Blue, नाइट मैरून Mehroon और डस्की ब्लैक Black कलर ऑप्शंस मिलेंगे.