नई दिल्ली: अगर आप भी नया स्कूटर खरीदने का प्लान करते हैं. तो सबसे पहले आपके दिमाग में होंडा एक्टिवा ही आती है. होंडा एक्टिवा ने इंडियन मार्केट में वह छाप छोड़ रखी है. जो ऐसा माना जाता है की शायद ही कोई और स्कूटी छोड़ पाए.
होंडा एक्टिवा को लोग उसकी कंफर्टेबल सेट, दमदार इंजन और अच्छा माइलेज प्रदान करने के लिए पसंद करते हैं. लेकिन अब इंडियन मार्केट में एक ऐसा स्कूटर गर्दा मचाने के लिए आ गया है. जो होंडा एक्टिवा का गर्दा पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश कर रहा है.
इस खबर में हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं. वह स्कूटर है सुजुकी का New Suzuki Access 125 scooter. इस स्कूटर में आपको शानदार फीचर्स के साथ-साथ दमदार इंजन और. साथ ही साथ ज्यादा माइलेज मिल रहा है. चलिए आपको पूरी डिटेल से बताते है. New Suzuki Access 125 के बारे में सभी जानकारी.
New Suzuki Access 125 Features & Specification
सबसे पहले आपको इस स्कूटर में मिलने वाले दमदार और पावरफुल इंजन के बारे में जानकारी दे देते हैं. इस स्कूटर में आपको 124 सीसी वाला सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जा रहा है. ये इंजन एयर कूल्ड इंजन है. जो की 6,750 rpm पर 8.5 bhp की पावर और 5,500 rpm पर 10 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम रहेगा.
इसमें मिलने वाले कलर की बात करें तो. इसमें आपको व्हाइट, ब्लू, ग्रीन, ब्लैक. जैसे सभी कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे.
New Suzuki Access 125 Price
कीमत की बात करें तो. इस New Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत. 79,400 रुपए से लेकर 89,500 रुपए तक है. ये स्कूटर आपको 4 अलग अलग वेरिएंट में मौजूद मिलेगा.
अगर आप भी लेने वाले है नया स्कूटर, तो बिना देरी किए सुजुकी का ये नया स्कूटर New Suzuki Access 125 Scooter को घर ले आएं.