अब हर बच्चों का बनेगा Appar Id Card ,जानिये इसकी विशेषताओं के बारे में

Untitled design 2024 12 01T104925.020

Appar Id Card

Appar Id Card : वर्तमान समय में हर स्कूलों में अपार आईडी बनवाने का काम किया जा रहा है यह केंद्र सरकार की चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमें सभी स्कूलों में अपार आईडी कार्ड बनाना आवश्यक हो गया है इसका लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा ,इस कार्ड में उनकी सारी अकादमिक और स्पोर्ट्स सम्बंधित सूचनाएँ निहित होंगी ।

Appar Id Card क्या है ?

Untitled design 2024 12 01T104844.496
  • अपार आईडी कार्ड में छात्रों की शैक्षणिक जानकारी रहेगी
  • अपार आईडी भारत सरकार के द्वारा लागू की गई योजना है जिसमें छात्रों की शैक्षणिक इनफॉरमेशन को मैनेज करना आसान हो जाएगा
  • अपार आईडी एक 12 अंको का कोड होता है जिसमें छात्रों की शैक्षणिक प्रोफाइल को डिजिटल स्टोर किया जाता है
  • इस आईडी का लाभ सरकार की योजनाओं को लेने के लिए किया जाता है जैसे स्कॉलरशिप अथवा ऐडमिशन इत्यादि में किया जाता है
  • यह कार्ड प्राइमरी से लेकर उच्च क्लास तक शिक्षा लेने वाले छात्रों के लिए बनाया जाएगा
  • अपार आईडी का फुल फॉर्म ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट होता है
  • यह आधार कार्ड की तरह ही होता है जो 12 डिजिट का होता है
  • अपार आईडी को स्कूल के माध्यम से बनाया जाता है
  • इसके लिए बच्चों की सभी आवश्यक जानकारी को स्कूल में देकर अपार आईडी बनवाया जा सकता है

Appar Id Card बनवाने के लाभ

Untitled design 2024 12 01T104758.348
  • अपार आईडी बनवाने से छात्रों को लाभ मिलता है
  • अपार आईडी बनाने से अगर वह किसी स्कूल को छोड़कर दूसरी स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स लेकर नहीं जाने पड़ेंगे वह अपार आईडी के द्वारा आसानी से नई स्कूल में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं
  • अपार आईडी में छात्रों का सभी अकादमिक हिस्ट्री रहती है जिसमें स्टूडेंट का नाम ,उनके माता-पिता का नाम फोटो और कैरक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट ,मार्कशीट रहता है

Appar Id Card की विशेषताएं

Appar Id Card
  • अपार आईडी एक 12 अंकों का विशेष पहचान पत्र होता है जो आधार कार्ड की तरह ही होता है इसमें छात्रों की अकादमिक से लेकर स्पोर्ट्स तक की सभी जानकारी रहती है
  • यह छात्रों का ताउम्र के लिए एक आइडेंटिफिकेशन कार्ड की तरह होता है
  • यह अपार आईडी छात्रों के अकादमी और रिकॉर्ड को मैनेज करता है जिसमें उनकी सभी सर्टिफिकेट शामिल होते हैं
  • अपार आईडी में आधार कार्ड नंबर को भी जोड़ा जाता है
  • अपार आईडी को तैयार करने के बाद इसे छात्रो के डिजिलॉकर खाते में संग्रहित किया जाता है
  • Appar Id Card में ऑनलाइन सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को प्रभंधित किया जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top