नई दिल्ली : आज के मौजूदा समय की बात करें तो आधार कार्ड एक ऐसी आइडेंटिटी और एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन चुका है जो हर जगह काम आता है. अगर आप कोई प्राइवेट काम करवा रहे हैं या फिर कोई सरकारी काम हर जगह सबसे पहले आधार कार्ड ही लगता है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होता तो आपके कई सारे काम अटक जाते हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आधार कार्ड कितना जरूरी है. जिस तरीके से आधार कार्ड बेहद जरूरी है इस तरह से आधार कार्ड की सेफ्टी और सिक्योरिटी भी काफी जरूरी है. यह याद रखना और ध्यान रखना काफी जरूरी है कि आपके साथ कोई बैंक फ्रॉड ना हो जाए.
अगर आप भी अपने आधार कार्ड को पूरी तरीके से सिक्योर रखना चाहते हैं और किसी भी तरह का बैंक फ्रॉड नहीं चाहते हैं. तो केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें आपके आधार कार्ड को पूरी तरीके से सुरक्षित रखने के लिए यूजर को यह काम करना पड़ेगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको हो सकता है बड़ा नुकसान. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे केंद्र सरकार द्वारा आधार कार्ड मास्क की सलाह यूजर्स को दी गई है. अब आप सोच रहे होंगे भला यह आधार कार्ड मास्क है क्या ? तो इसकी जानकारी भी जान लीजिए.
जानें क्या है आधार कार्ड मास्क
आपको बता दे आधार कार्ड मास्क एक तरह से डिजिटल आधार कार्ड होता है. इसको बिना किसी भी रिस्क के आराम से कहीं भी शेयर किया जा सकता है और आराम से दिखाया भी दिया जा सकता है. इस आधार कार्ड का फायदा यह होता है कि इससे भविष्य में होने वाले फ्रॉड नहीं होते. खास बात यह है कि इसमें सारे नंबर छुपे हुए होते हैं केवल 4 डिजिट ही दिख रही होती है.
इसी 4 डिजिटल वाले डिजिटल आधार कार्ड को आप कहीं भी अप्लाई कर सकते हैं यह हर जगह मान्य हैं. इसमें ऑनलाइन फ्रॉड और तमाम तरह के फ्रॉड होने के चांसेस खत्म हो जाते हैं. वहीं आप इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.