मध्य प्रदेश से महिलाओं के अपराध से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह वारदात मध्य प्रदेश के गुना जिले से हुई है. गुना जिले में एक महिला के साथ बीच सड़क पर बहुत बर्बरता से मार पिटाई की गई उसे बालों से पकड़ कर घसीटा गया और फिर उसके सीने पर बैठकर लात घुसे मारे. इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए हुआ विवाद
मध्य प्रदेश के गुना जिले के अंतर्गत आने वाले फतेहगढ़ थाना के इलाके से महिला को बीच सड़क पर बहुत बुरी तरह से पीटने की खबर सामने आई है. मिली हुई जानकारी के अनुसार दबंगों ने महिला के साथ जमीन विवाद के चलते इतनी हैवानियत से बीच सड़क पर मारपीट को अंजाम दिया. इस पूरी घटना का वीडियो गांव के लोगों द्वारा बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया है. जो अब खूब वायरल हो रहा है. लोगों के द्वारा इस मामले की मिली हुई जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ थाना के अंतर्गत आने वाले इलाके के एक गांव विष्णुपुरा के रहने वाले दीपचंद लोधी से एक सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर उसके पड़ोसी राजू रफीक और फरीद खान के साथ विवाद हो गया था. धीरे-धीरे यह विवाद मार पिटाई तक बढ़ गया.
पति को बचाने गई पत्नी को बाल पकड़ कर खदेड़ा
बताया जा रहा है कि ज्यादा विवाद बढ़ने के कारण दीपचंद लोधी को आरोपी फरीद राजू और रफीक के द्वारा पिटा जाने लगा. पति की पिटाई की खबर सुनकर जब दीपचंद लोधी की पत्नी रामवती बाई अपने पति को बचाने की कोशिश करने लगी. दीपचंद लोधी के साथ हो रही मार पिटाई का विरोध करने पर आरोपियों ने रामवती बाई को बालों से पकड़ कर गांव की मुख्य रोड तक घसीटा और बहुत देर तक लात घुसो से मारपीट की. गांव के लोग चुपचाप खड़े होकर इस पूरी वारदात को मर्दों की तरह देखते रहे किसी ने भी उसे महिला या व्यक्ति को बचाने की कोशिश नहीं की पर ग्रामीणों के द्वारा इस पूरे वारदात की वीडियो बनाई गई है जो सोशल मीडिया पर अब खूब चर्चा में है.
आरोपियों पर हुआ केस दर्ज
दरअसल एक सरकारी जमीन पर दीपचंद और आरोपी दोनों ही अपना हक जमा रहे हैं जिसके कारण दोनों पड़ोसियों में विवाद हुआ और यह विवाद मार पिटाई तक पहुंच गया. हालांकि इस मामले को बढ़ता देख वहां के थाना प्रभावी द्वारा आरोपियों पर मामूली मारपिटाई की धारा लगाकर केस दर्ज कर लिया गया है.