उत्तराखंड के पंतनगर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पंतनगर के एयरपोर्ट पर एक अफसर का शव महिला के कपड़े पहने बरामद हुआ. शव पर बिंदी और लिपस्टिक भी लगी हुई मिली. एयरपोर्ट पर इस तरह लाश मिलने से सभी कर्मियों के बीच डर और हैरानी का माहौल बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार शव जिस कमरे में मिला वह अंदर से बंद था. मृतक एयरपोर्ट के परिसर में ही रहता था. पुलिस इस मामले की छानबीन में जूट गई है.
यह मामला उधम सिंह नगर जिले (उत्तराखंड)के पंतनगर का बताया जा रहा है. एयरपोर्ट परिसर में रहने वाले एक अफसर की लाश उसी के कमरे से बरामद हुई. मृतक की लाश साड़ी पहने हुए बरामद की गई. पुलिस इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और छानबीन में लग गई.
उत्तराखंड के जिले बाबत उधम सिंह नगर के एसपी मनोज कत्याल के अनुसार मृतक का नाम आशीष चौसाली है. आशीष एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल में असिस्टेंट मैनेजर का पद संभालता था. पुलिस को जब आशीष की लाश उसके कमरे में मिली तब उसके होंठों पर लिपस्टिक और माथे पर बिंदी लगी हुई थी. मेरी जानकारी के अनुसार आशीष का शव सोमवार को फांसी के फंदे पर लटकता मिला.
एसपी मनोज कत्याल के अनुसार यह मामला आत्महत्या जैसा लगता है लेकिन मृतक के आसपास किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मेरी जानकारी के अनुसार आशीष ने अपने कमरे में जाने से पहले अपने एक दोस्त और रिश्तेदार के साथ रात का खाना भी खाया था. एसपी मनोज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जब वह सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मृतक का कैमरा अंदर से बंद पाया. उसके पास बहुत ज़ोर लगाकर वह कमरा खोला गया और मृतक को फांसी के फंदे पर लटका पाया. आशीष को जब पास के अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया. मृतक आशीष पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. मृतक की एक ढाई साल की बेटी है और मृतक की पत्नी एक स्कूल टीचर है. पुलिस के द्वारा मृतक के फोन को जब्त कर लिया गया है, ताकि वह इससे आगे की जांच कर सके और कोई खास सबूत पुलिस के हाथ से छूट न जाए. इस मामले में पुलिस हर पहलू की छानबीन कर रही है. वह इस मामले को ब्लैकमेलिंग ,ऑनलाइन एक्टिविटी और यौन डिसऑर्डर से भी जोड़कर देख रही है. अभी तक पुलिस के लिए भी सबसे बड़ा सवाल यह है कि मृतक ने करने से पहले साड़ी क्यों पहनी और साथ ही श्रृंगार क्यों किया? पुलिस इसी सवाल की खोज में छानबीन करने में जुटी है.