पंजाब के रोपड़ मैं 35 स्कूली छात्रों समेत कई लोग चपेट में आए

37a9bf89 808b 4caf 95fb 422b65b31e26 1

पंजाब के रोपड़ जिला के नंगल शहर में गुरुवार को एक फैक्ट्री से गैस लीक हो गई। जिससे प्राइवेट स्कूल के 30 से 35 छोटे बच्चों समेत कई लोग चपेट में आ गए। इन सभी को गला दर्द और सिर दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है।

एहतियात के तौर पर अभी स्कूली बच्चों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस समेत अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दूसरे विभागों और स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी बुला ली गई हैं। जिस जगह गैस लीक हुई वहां 300 से 400 लोग हर वक्त मौजूद रहते हैं।

नंगल में दो बड़ी फैक्ट्रियां हैं पहली पीएसीएल और दूसरी एनएफएल। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि गैस कहां से लीक हुई है। हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग इकट्ठे हो गए और फैक्ट्रियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ​​दोनों फैक्ट्री के प्रबंधन के लोग अपना अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि हमारे यहां से गैस लीक नहीं हुई है।

जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हादसा।

यह हादसा रोपड़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर नंगल में हुआ। फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी है। इससे पहले हादसे की जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर दी।

उन्होंने लिखा कि हालात को देखते हुए मौके पर क्षेत्र की सभी एंबुलेंसों को रवाना किया है। वह खुद भी वहां पहुंच रहे हैं। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से छोटे बच्चों और कुछ लोगों को गला दर्द सिर दर्द आदि की समस्या पेश आई है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top