भारतीय बजार में काफी बेहतर कारें लोगों को उपलब्ध कराई जाती है जो की एक से बढ़कर एक होती है. ऐसे में हम आपको बतादें की अगर हाल ही में आप भी कोई हुंडई की न्यू कार लेने की की सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है. आपकेा बतादें की हुंडई कंपनी अपनी कुछ कारों पर ग्राहको को दे रही है भारी डिस्काउंट. बतादें की इन गाड़ियों में i20, Aura और Grand i10 Nios का नाम शामिल है. तो चलिउ जानते है.
बताया जा रहा है की कंपनी अपनी और सेडान कारों पर करीबन 50,000 रूपये तक की भारी छूट दे रही है. जिसके लिए आपको नजदीकी डिलरशिप से जानकारी मिल जाएगी.
Hyundai Kona Electric
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम का शामिल किया गया है. आपको बतादें की ये भारत की मार्केट में सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार है. जो की आपको 39.2 की बैटरी के साथ उपलब्ध कराई जाती है. ये 136 एचपी का पावर और 395 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. मार्केट में इस कार की कीमत तकरीबन 23.84 लाख रूपये तक की है.
Hyundai Grand i10Nios
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में का नाम शामिल है. आपको बतादें की ये एक हैचबेक कार है जिसकी शुरूआती कीमत 5.73 लाख रूपये से लेकर 8.51 लाख रूपये तक की है. इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो की 83 एचपी का पावर जेनरेट कर सकता है.
Hyundai Aura
आपको बतादें की मई में इस कार पर 33,000 रूपये तक की छूट दी जा रही है. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 4 सिलेंडर के साथ उपलब्ध कराई जाती है. भारत के बाजार में कंपनी की इस कार की कीमत तकरीबन 6.33 लाख रूपये से लेकर 8.90 लाख रूपये तक की है.