आपको बतादें की अनहैल्दी खाने से आपकी सेहत पर काफी ज्यादा असर होता है. इसके साथ ही इस तरीके के खाने से आपका वजन बहुत तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है. यहां हम आपको बताएगें कुछ ऐसे ही हेल्दी स्नैक्स के बारें में जिनकी मदद से आप अपनी छोटी मोटी भूख को आसानी से शांत की सकेगें. इसके साथ ही ये आपके वजन को घटाने में भी काफी कारगर होगें. तो चलिए जानते है इन हेल्दी स्नैक्स के बारें में.
हम सभी को शाम होते ही भूख लगने लगती है ऐसे में लोग पहले चाय का ही विकल्प चुनते है और चाय के साथ कुछ हल्के फुल्के स्नैक्स के तौर पर लोग समोसे, पकौड़े या फिर चिप्स का साहारा लेते है. ले भी क्यों ना इनका कॉम्बिनेशन ही लोगों को काफी पसंद आता है. लेकिन हम आपको बतादें की ये कॉम्बिनेशन आपकी सेहत को खराब कर सकता है इसके साथ ही ये मोटापे को भी बढ़ावा दे सकता है. समोसे और पकौडों की जगह खाए इन स्नैक्स को.
मखाना
बतादें की मखानों में प्रोटीन और फाइबर भारी मात्रा में पाए जाते है. अगर आप अपने वेट को कम करना चाहते है तो इसे अपनी डाइट में शामिल करें. अगर आपको स्वाद के लिए इन्हें खाना है तो आप इसे हल्का सा भून के भी खा सकते है.
मूंग दाल की चाट
मूंग दाल की चाट के बेहतर और अच्छा स्नैक हो सकता है. आपको बतादें की ये काफी जल्दी ही बनकर ही तैयार हो जाता है इसके साथ ही आप इसमें अलग अलग सब्जियां भी डाल सकते है. जिससे आपकेा ज्यादा से ज्यादा मिल सकता है. इस स्नैक में आपको भरपूर मात्रा में विटामिन्स और फाइबर मिल जाते है. और इसके साथ ही इस स्नैक की मदद से आप आसानी से अपनी छोटी मोटी भूख को शांत भी कर सकते है.