आपको बतादें की ये कंपनी का एक लिमिटेड एडिशन है. जो कंपनी के HTX एनिवर्सरी वेरिएंट को देखते हुए बनाई गई है. बतादें की इस कार में केवल न्यू कॉस्मेटिक को ऐड और अपडेट किया गया है. बताया जा रहा है की Kia Sonet कंपनी का ये स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन एक 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ और 1.5 लीटर के टर्बो डिजल वेरिएंट के साथ आपको उपलब्ध कराया जाता है. बतादें की कंपनी का ये न्यू वेरिएंट HTX और HTX + के बीच में आता है.
कार निर्माता कंपनी Kia Sonet ने हाल ही में अपनी न्यू कार Aurochs Edition को लाॅन्च कर दिया है. बताया जा रहा है की कार की शुरूआती कीमत कंपनी ने 11.85 लाख रूपये तक की तय की है. जो की 13.45 रूपये तक की खरीदी जाती है कंपनी का ये लिमिटेड एडिशन है. बताया जा रहा है की लेटेस्ट एडिशन के केवल कॉस्मेटिक को न्यू अपडेट दिया गया है. जिसे कंपनी ने 3 वेरिएंट में पेश किया है. आपको बतादें की कंपनी की इस न्यू कार के 1 लीटर टर्बो आईएमटी की कीमत मार्केट में तकरीबन 11.85 लाख रूपये तक की है. वहीं इसके दूसरें वेरिएंट 1लीटर टर्बो डीसीटी वेरिएंट की कीमत मार्केट में 12.39 लाख रूपये तक की है. कंपनी के 1.5 लीटर आईएमटी वेरिएंट की कीमत बाजार में 12.65 रूपये तक की है. इसके अलावा अगर बात की जाए तो कंपनी के 1.5 लीटर एलएटी वेरिएंट की कीमत बाजार में 13.45 लाख रूपये तक की है.
बताया जा रहा है की किआ सोनेट कंपनी ने Aurochs एडिशन में केवल कॉस्मेटिक को अपडेट किया है. बतादें की कार में आपको डोर सिल्स, सेंटर व्हील कैप, रियर स्किड प्लेट और इसके साथ ही कई न्यू अपडेट फीचर दिए जा रहे है. इस कार में आपको 4 कलर मिल जाएगें जो है आॅरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्कलिंग स्लिवर, ग्लेशियर व्हाईट और साथ ही ग्रेविटा ग्रे.