न्यूज जानने के लिए आप करते है किस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल दरअसल में गूगल और Kantar ने मिलकर इस विष्य पर एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें बताया गया है की यूजर्स किस तरह से डेटा को एक्सेस करना ज्यादा पसंद करते है. आपको बतादें की इस रिपोर्ट में यूजर्स की न्यूज कैटेगरी, प्लेटफाॅर्म और इसके साथ ही कंज्यूमर्स के ग्रुप के बारें में भी बताया गया है तो चलिए जानते है.
हाल ही में गूगल और Kantar ने मिलकर एक रिपोर्ट को तैयार किया है जिसमें इंडिया के डिजिटल न्यूज इकोसिस्टम के बारें में बताया गया है. इसके साथ ही कंज्यूमर के बिहैवियर के बारें में भी जानकारी दी गई है. इस रिपोर्ट में ये बताया गया है की लोग भारत में किस प्लेटफाॅर्म के जरिए ज्यादा न्यूज या जानकारी को एक्स्ेस करना पसंद करते है.
रिपोर्ट के मुताबिक पता चलता है की भारत में लोग 5.05 प्लेटफाॅर्म को इस्तेमाल करते है जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल YouTube का किया जाता है. जिसके बाद दूसरे नंबर पर सोशल मिडिया है.
इन प्लेटफाॅर्म का लोग करते है इस्तेमाल
आपको बतादें की 91 परसेंट यूजर्स न्यूज के लिए YouTube का इस्तेमाल करते है. वहीं 88 प्रतिशत लोग सोशल मीडिया के जरिए न्यूज और जानकारियों को हासिल करते है. 82 परसेंट यूजर्स चैट एैप्स के इस्तेमाल से न्यूज और जानकारियों को एक्सेस करते है. इसके साथ ही 61 परसेंट लोग सर्च के जरिए न्यूज जानते है. इसके अलावा 45 प्रतिशत यूजर्स न्यूज पब्लिशर वेबसाइट या फिर ऐप से न्यूज लेते है. आपको बतादें की इस रिपोर्ट को Indian Languages Understanding India’s Digital News Consumer के नाम से शेयर किया गया है