Ducati Monster SP New Variant Detail: आज की ख़बर में हम आपको बताते है एक ऐसी बाइक के बारे में जिसे देखकर आपकी आंखे फटी की फटी रह जायेगी. जैसे की आप जानते ही है रोजाना मार्केट में कोई ना कोई चमकती धमककी गाड़ियां लॉन्च हो रही है. जो हमेशा एक से बढ़कर एक होती हैं. हमेशा कंपनियां ऐसी बाइक को लॉन्च करने की सोचती हैं जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा पसंद करें. इसी के चलते ही एक कंपनी ने लॉन्च करने की सोची है एक ऐसी बाइक जिसको देखकर आपका मन भी उसे फौरन अपना बनाना चाहेगा. यानी आप भी उसको काफी पसंद करेंगे.
सबसे पहले हम आपको बताते हैं इस बाइक का नाम क्या है. तो इस बाइक का नाम है Ducati Monster SP बाइक. इस गाड़ी के बारे में और बात करें तो इसके अंदर बहुत ही बेहतरीन और धांसू फीचर दिए गए हैं. इसका डिजाइन भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है, क्योंकि यह बाइक बाकी और बाइक से काफी अलग है. इसका लुक भी स्पोर्ट्स लुक में दिया गया है. जो काफी अट्रेक्टिव है. अगर हम इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसके फीचर्स भी आपको बेहद पसंद आने वाली है. आइए इस बाइक के बारे में बताते है पूरी डिटेल से जानकारी.
Ducati Monster SP New Variant के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो इस Ducati Monster SP बाइक में कंपनी ने आपको फुल-LED लाइटिंग दी है. जो की 4.3 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले के साथ आयेगी. साथ ही इसमें आपको डिजिटल मीटर, काल एंड एसएमएस अलर्ट आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जा रहें है.
Ducati Monster SP New Variant का इंजन
अगर इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इस Monster SP में आपको कंपनी ने 937cc की क्षमता वाला ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इंजन दिया है, जो कि 9,250rpm पर 111hp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
Ducati Monster SP New Variant की कीमत
अगर इस बाइक की शुरुआती कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको लगभग 15.95 लाख रुपये की पड़ेगी.