BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro: आज की इस खबर में हम आपको बताते हैं एक ऐसी गाड़ी के बारे में जिसको खरीदने का सपना हर किसी के मन में होता है. हर कोई अपनी इस लग्जरियस गाड़ी को खरीदने की खुआहिश रखता है. ये गाड़ी एक ऐसी गाड़ी है जिसको हाल ही में इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. तो सबसे पहले बताते हैं इस लग्जरियस गाड़ी का नाम क्या है. तो इस गाड़ी का नाम है BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro. इस गाड़ी को खरीदने के बाद आप एक सुहाना सफर तय कर सकते हैं.
इस गाड़ी में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसका लुक और डिज़ाइन एकदम बिंदास और आकर्षित कर देने वाला है. चलिए बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरे विस्तार से पूरी जानकारी.
BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात की जाए तो इस नई BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro कार में आपको बीएमडब्ल्यू ओएस 7.0 के साथ 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल दिया जा रहा है. साथ ही साथ इसमें आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साउंड सिस्टम, वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, पैनोरमिक सनरूफ आदि. जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए गए है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें आपको एम्बिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, सीबीसी के साथ एबीएस, चाइल्ड सीट एंकर माउंट आदि. जैसे तमाम सुरक्षा से भरे फीचर्स दिए जायेंगे.
BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro का सॉलिड और टिकाऊ इंजन
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इस BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro कार में आपको 2.0-लीटर का चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. जो कि 189 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने वाला है.
BMW 2 Series Gran Coupe M Sport Pro की कीमत
इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ऑटो सेक्टर के इंडियन मार्केट में लगभग 45.50 लाख रुपये की होने वाली है.