Hyundai Casper SUV New Upcoming Variant: एक बार फिर इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाली है एक नई गाड़ी, जिसे देखकर आपकी आंखे चमचमा जायेंगी. साथ ही बाकी और गाड़िया के पसीने छूट जाएंगे. जी हां दोस्तो सही सुन रहे है आप लोग, अब हुंडई कंपनी ने एक बार फिर से अपनी बेहतरीन गाड़ी लॉन्च कर डाली है.
इस बार Hyundai की नई गाड़ी बाकी सभी नई नई गाड़ियों को पीछे छोड़ने वाली है. यहां तक की इसके आगे थार भी फेल होने वाली हैं. पहले आपको बताते इस गाड़ी का नाम क्या है. तो इस गाड़ी का नाम है Hyundai Casper एसयूवी. ये न्यू गाड़ी एकदम मस्त है, जिसको हर कोई अपना बनाना चाहेगा. इसके फीचर्स जान कर तो लोग इसके दीवानी ही हो जाएंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरे विस्तार से.
Hyundai Casper SUV New Upcoming Variant के फीचर्स
अगर इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो आपको इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में कई सारे एक्स्ट्रा एडवांस और डिजिटल फीचर्स दिए गए है. डिजिटल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ऑटो ऐसी आदि. जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहें है.
वहीं इसमें आपको सेफ्टी के तौर पर ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट आदि. जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहें है.
Hyundai Casper SUV New Upcoming Variant का इंजन
अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो इस न्यू एसयूवी में आपको 1.2-L कप्पा VTVT पेट्रोल इंजन मिलने वाला है. ये इंजन 81.8 hp की अधिकतम पॉवर देगा. साथ ही 113.8 Nm का पीक टार्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
Hyundai Casper SUV New Upcoming Variant की कीमत
अगर इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो इस न्यू हुंडई suv की कीमत आपको इंडियन मार्केट में लगभग 9.47 लाख रुपये पड़ेगी.