प्रधानमंत्री ने कर्नाटक में जनसभा को किया संबोधित

cbdbdfb4 492b 4fa0 9774 5f76ff33143c

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज बेल्लारी में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस को बजरंग दल पर बैन के मुद्दे पर घेरा. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए फर्जी नैरेटिव गढ़ती है और सर्वे छपवाती है. वे राज्य में मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास करते हैं. कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टीकरण के लिए है, इसमें प्रतिबंधों का जिक्र है. कर्नाटक के लोग उनकी (कांग्रेस) तुष्टीकरण की राजनीति देख रहे हैं. कांग्रेस के लोगों को पसंद नहीं आ रहा कि मैं बजरंग बली का आह्वान कर रहा हूं.’

हर बार झूठे आख्यान गढ़ती है. कांग्रेस।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, अपने धन बल और पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाते हुए, विशेष रूप से चुनावों के दौरान, हर बार झूठे आख्यान गढ़ती है. लेकिन कर्नाटक में बीजेपी को मिले भारी समर्थन ने अब कांग्रेस को पूरी तरह से परेशान कर दिया है. भाजपा का घोषणापत्र उसके लिए वचन पत्र है, संकल्प पत्र है, जिसमें कर्नाटक को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का रोड मैप है.दूसरी तरफ कांग्रेस के घोषणापत्र में ढेर सारे झूठे वादे हैं. कर्नाटक को देश का नबर-1 राज्य बनाने के लिए कानून व्यवस्था सबसे प्रमुख आवश्यकता है. कर्नाटक का आतंकवाद से मुक्त रहना उतना ही जरूरी है.

पीएम मोदी ने ‘द केरला स्टोरी’ का जिक्र कर कांग्रेस पर साधा निशाना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेल्लारी की जनसभा में कहा कि भाजपा हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कठोर रही है. लेकिन जब भी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई होती है कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है. उन्होंने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि यह मूवी आतंकी साजिश पर आधारित है. यह फिल्म आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करती है. कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है और आतंकी प्रवृतियों के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव करना शुरू कर दिया है. वोट बैंक के डर की वजह से आज कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ एक शब्द बोलने की भी हिम्मत खो चुकी है. वोट बैंक की इसी राजनीति की वजह से कांग्रेस ने आतंकवाद को पाला-पोषा और उसे पनाह दी. इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top